IPL 2021 से पहले नीतिश राणा के कोरोना पॉजिटिव होने की ख़बर पर KKR ने दी सफाई
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 से नीतिश राणा के कोरोना पॉजिटिव आने की ख़बर पर अब केकेआर ने अपनी सफाई दी है। केकेआर ने बताया है कि नीतिश राणा 22 मार्च को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे हालांकि अब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। केकेआर ने मीडिया में बयान जारी करके बताया कि 21 मार्च को नीतिश राणा मुंबई में एक होटल में कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट के साथ आए थे ।
On This Day : जब 28 साल बाद भारत बना चैंपियन, धोनी ने छक्का जड़कर दिलाया ऐतिहासिक खिताब
इसी होटल में केकेआर रुकी हुई थी। आईपीएल के कोरोना नियमों के हिसाब से 22 मार्च को नीतिश राणा को दुबारा कोविड टेस्ट किया गया था जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। हालांकि उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रोटोकॉल के तहत नीतिश राणा ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया था और इसके बाद गुरुवार को हुए टेस्ट में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई।
Breaking: आईपीएल 2021 के आगाज से पहले KKR का खिलाड़ी निकला कोरोना पॉजिटिव
केकेआर की ओर से आगे बताया कि हमें ये बताते हुए खुशी हो रही है कि उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। हम आशा करते हैं कि जल्द ही टीम के साथ ट्रेनिंग हिस्सा लेंगे और सीजन शुरु होने से पहले फिट हो जाएंगे। बता दें कि आईपीएल का आगाज 9 अप्रैल से होगा और टूर्नामेंट का फाइनल 31 मई को खेला जाएगा।
NZ vs BAN: न्यूजीलैंड ने आखिरी टी 20 में बांग्लादेश को 65 रनों से मात देकर किया क्लीन स्वीप
कोरोना काल में हो रहे आईपीएल 2021 के तहत बीसीसीआई ने सख्त से लागू किए हैं, जिनका पालन कर फ्रेंचाइजी और खिलाड़ियों के लिए जरूरी है।कोरोनावायरस का खतरा आईपीएल पर बना हुआ है।यही वजह है कि बीसीसीआई ने आईपीएल मैचों का खाली मैदानों में आयोजन कराने का फैसला लिया है। आईपीएल की तैयारियां अंतिम चरणों में है और बीसीसीआई चाहता है कि टूर्नामेंट का सफल आयोजन हो। 

