Kangana Ranaut: बॉलीवुड की इस अभिनेत्री की बड़ी फैन थी कंगना रनौत, खुद किया था खुलासा
कंगना रनौत बॉलीवुड की एक बेबाक अभिनेत्री है। जिन्होंने अपने पिछले कई ऐसे विवादित बयान दिया है जिसकी वजह से वो सुर्खियों में आ गई है। हालांकि यही बयान उनके लिए कभी कभी मुसीबत का कारण तक बन गए है। लेकिन ऐसी चीजों का सामना उनको बखूबी करना आता है। कंगना रनौत बॉलीवुड की ऐसी अभिनेत्री है जिन्होंने खुद अपने बल पर इस इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई है। लेकिन एक समय ऐसा भी था कि कंगना रनौत खुद भी किसी कलाकार की फैन हुआ करती थी। ये बात आज आपको हैरान जरूर कर सकती है लेकिन ये सच है। इस बात का खुलासा खुद अभिनेत्री कंगना रनौत ने किया था।
कंगना रनौत ने बताया था कि ऐश्वर्या राय बच्चन की बड़ी फैन थी। कंगना रनौत ने ऐश की फिल्म ताल और हम दिल दे चुके सनम फिल्म काफी ज्यादा पसंद थी। सिर्फ इतना ही नहीं कंगना रनौत पर ऐश का ऐसा सुरूर चढ़ा था कि वो ऐश्वर्या को कॉपी करने की भी कोशिश करती थी।
कंगना रनौत ने कहा थ्ज्ञा कि वो ऐश्वर्या की कॉपी करने की कोशिश करती थी क्योंकि उन्होंने हिमाचली लड़की का रोल प्ले किया था। वहीं अभिनेत्री कंगना को हम दिल दे चुके सनम में फैंशन डिजाइनर नीता लुल्ला का काम काफी पसंद आया था। यही कारण है जब नीता ने कंगना की फिल्म मणिकर्णिका में काम किया था तो कंगना काफी खुश हुई थी।
कंगना नीता से मिलने के बाद उनको बताया था कि वो उनकी बहुत बड़ी फैन भी है। अगर हम बात करें कंगना रनौत के काम की तो वो आने वाले दिनों में एक नहीं कई फिल्मों में नजर आने वाली है। जिसमे उनकी फिल्म थलाइवी, तेजस और धाकड़ जैसी फिल्में शामिल है।
Prabhas: अपनी अगली फिल्म के लिए ऐसे तैयारी कर रहे प्रभास, हैरान करेगा ट्रांसफॉर्मेशन
Ira Khan: किसी और को नहीं बल्कि पापा आमिर के कोच को डेट कर रही बेटी इरा खान, ये है सबूत
Durgamati Trailer: जारी हुआ भूमि पेडनेकर की फिल्म दुर्गामति का दमदार ट्रेलर

