IPL 2021: ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी पारी के बाद Virender Sehwag ने शेयर किया ये मजेदार MEME
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 में ग्लेन मैक्सवेल का तूफान थमने का नाम ले रहा है। बीते दिन केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच के तहत मैक्सवेल ने 49 गेंदों पर 9 चौके और तीन छक्कों की मदद से 78 रन ठोके डाले । उन्होंने मुकाबले में देवदत्त पडिक्कल और फिर एबी डीविलियर्स के साथ आरसीबी के बड़े स्कोर की नींव रखी है।
ग्लेन मैक्सवेल ने मौजूदा सीजन के तहत अब तक खेले गए तीन मैचों में से दूसरा अर्धशतक जड़ा है।आरसीबी जीत की हैट्रिक लगा चुकी है और इसमें सबसे बड़ा योगदान ग्लेन मैक्सवेल का है। शानदार प्रदर्शन के बाद ग्लेन मैक्सवेल तारीफ बटोर रहे हैं, वहीं टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने मैक्सवेल को लेकर मजेदार मीम शेयर किया है। सहवाग ने ट्विटर पर लिखा, इस आईपीएल में मैक्सवेल को अपनी क्षमता के हिसाब से खेलते देखना अच्छा लग रहा है ।
इस दौरान मैक्सवेल ने अपनी पहले की फ्रेंचाइजी टीमों को कुछ इस तरह चिढ़ा रहे हैं। गौरतलब हो कि पिछले सीजन के तहत पंजाब का हिस्सा रहते हुए ग्लेन मैक्सवेल ने खराब प्रदर्शन किया था। यही नहीं वह आलोचकों के निशाने पर रहे थे और वीरेंद्र सहवाग ने खुद उन पर निशाना साधा था।
IPL 2021:इस खिलाड़ी ने बदली RCB की किस्मत,पहली बार किया ये कारनामा
पर अब 14 वें सीजन के तहत आरसीबी का हिस्सा रहते हुए मैक्सवेल बदले हुए अंदाज में नजर आ रहे हैं। मैक्सवेल जिस तरह की जबरदस्त फॉर्म दिखा रहे हैं उसके बाद आरसीबी खुश हैं। बता दें कि आरसीबी ने 14.25 करोड़ की बड़ी रकम के साथ मैक्सवेल को अपने साथ जोड़ा था। ग्लेन मैक्सवेल से आरसीबी ने शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रखी थी और वह काफी हद तक इस पर खरे भी उतरे हैं।
IPL 2021, CSK vs RR: चेन्नई और राजस्थान के बीच जंग, जानिए कैसी होगी दोनोंटीमों की प्लेइंग XI

Good to see Maxwell finally play to his potential in this IPL.
Meanwhile Maxwell to his previous team owners.#RCBvKKR pic.twitter.com/StBnPIZrMg
— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 18, 2021

