IPL 2021: Chris Morris की मैच विनिंग पारी के कायल हुए Virender Sehwag, किया ये मजेदार ट्वीट
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाने में क्रिस मोरिस का अहम योगदान रहा । मोरिस ने अंत में राजस्थान के लिए तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंद में नाबाद 36 रन बनाकर जीत दिलाई।
IPL 2021, PBKS vs CSK: जानिए कब-कहां और कितने बजे से देख सकते हैं मैच का लाइव प्रसारण
मोरिस ने अपनी पारी के तहत चार छक्के भी जड़ने का काम किया। बता दें कि क्रिस मोरिस के द्वारा राजस्थान के लिए खेली गई यह मैच जिताऊ पारी इसलिए भी खास रही है क्योंकि पिछले मैच के तहत पंजाब किंग्स के खिलाफ आखिरी ओवर में कप्तान संजू सैमसन ने क्रिस मोरिस को स्ट्राइक नहीं दी थी।
क्रिस मोरिस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच जिताऊ प्रदर्शन करके संजू सैमसन को करारा जवाब दिया है। क्रिस मोरिस की मैच विनिंग पारी के मुरीद सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी हुए हैं। वीरेंद्र सहवाग ने क्रिस मोरिस की तूफानी पारी के बाद एक मजेदार ट्वीट भी किया ।ट्विटर पर वीरेंद्र सहवाग ने दो तस्वीरों के जरिए अपनी बात कहने की कोशिश की ।
IPL 2021, RR vs DC:दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान Rishabh Pant ने हार के लिए इसे ठहराया जिम्मेदार
उन्होंने लिखा, पहली तस्वीर , पिछला मैच -पैसा मिला पर इज्जत नहीं मिली, दूसरी तस्वीर – आज का मैच- इसे कहते हैं इज्जत, इज्जत भी, पैसा भी, बहुत अ्चछे क्रिस मोरिस। बता दें कि मुकाबले पहले खेलते हुए दिल्ली ने 8 विकेट पर 147 रन बनाए।
इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई थी। राजस्थान ने 42 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद डेविड मिलर ने अर्धशतक जड़कर टीम को संभाला। वहीं डेविड मिलर के आउट होने के बाद क्रिस मोरिस ने ही टीम के लिए बड़ी भूमिका अदाकर जीत दिलाई।
Pic 1 last match – Paisa mila par izzat nahi mili
Pic 2 today – Isse kehte hain Izzat.
Izzat bhi , Paisa bhi – Well done Chris Morris #RRvsDC pic.twitter.com/9hLqMk7OKT— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 15, 2021

