IPL 2021 : कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से खिलाड़ियों को लगाई जाएगी वैक्शीन
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 पर कोरोना का संकट है क्योंकि देश में लगातार कोरोना केस बढ़ कर रहे हैं। पिछले 24 घंटे में एक लाख कोरोना के मामले देश में आए हैं। यही नहीं आईपीएल के आगाज से पहले केकेआर के खिलाड़ी नीतिश राणा, दिल्ली कैपिटल्स के अक्षर पटेल और आरसीबी के देवदत्त पडिक्कल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
SA VS PAK: दूसरे दोहरे शतक से चूके Fakhar Zaman , पर बना गए ये बड़ा रिकॉर्ड
कोरोना वायरस के बढ़ते केस के बीच बीसीसीआई की ओर से बड़ा ऐलान किया गया है। दरअसल बीसीसीआई खिलाड़ियों को कोरोना टीका लगवाने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय से बात करेगी।बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बात करते हुए कहा, कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए मेरे हिसाब से सिर्फ टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है ।
IPL 2021 पर कोरोना का साया, अब RCB का यह खिलाड़ी भी निकला पॉजिटिव
कोई नहीं जानता है कि कोरोना कब खत्म होगा और आप इसे लेकर कोई समय-सीमा तय नहीं कर सकते । राजीव शुक्ला का मानना है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए टीकाकरण जरूरी है। बीसीसीआई से यह भी पूछा गया कि क्या स्वास्थ्य मंत्रालय टीकाकरण के लिए लिखित में कुछ कहेगा तो उन्होंने कहा, बोर्ड इस पर विचार कर रहा है और निश्चित रूप से टीकाकरण के लिए मंत्रालय से संपर्क किया जाएगा।
ये हैं IPL इतिहास में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टॉप टीमें, जानिए रोचक आंकड़े
बता दें कि आईपीएल का आगाज 9 अप्रैल से होगा। टूर्नामेंट के शुरु होने में बहुत कम समय रह गया है और जल्द से जल्द बीसीसीआई को खिलाड़ियों को कोरोना टीका लगाने को लेकर फैसला लेना होगा। बता दें कि आईपीएल के तहत देश और विदेश के कई खिलाड़ी भाग लेते हैं और टूर्नामेंट का सफल आयोजन जरूरी हो जाता है। बीसीसीआई भी आईपीएल सफल आयोजन की तैयारी में ही लगा हुआ है। 

