Bicchoo Ka Khel Short Review: आज रिलीज हो रही दिव्येंदु शर्मा की वेब सीरीज ‘बिच्छू का खेल’, जाने कैसी है कहानी
काफी समय से चर्चित वेब सीरीज बिच्छू का खेल आज यानी 18 नवंबर को ओटीटी प्लेटफार्म आल्ट बालाजी और जी 5 पर रिलीज हो रही है। जिसकी कहानी काफी शानदार होने वाली है। ऐसा बिच्छू का खेल वेब सीरीज के ट्रेलर को देखकर कहा जा रहा है। जो कुछ समय पहले ही रिलीज किया गया था। बिच्छू का खेल में मुख्य किरदार के रूप में अभिनेता दिव्येंदु शर्मा नजर आने वाले है। जो इससे पहले मश्हूर और शानदार वेब सीरीज मिर्जापुर और मिर्जापुर 2 में अपने अभिनय से लोगों को प्रभावित कर चुके हैं। दिव्येंदु शर्मा ने मिर्जापुर वेब सीरीज में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना चुके है।
अभिनय के प्रति गहरी समझ रखने वाले दिव्येंदु शर्मा की एक खासियत ये है कि वो कैमरे के समने आते ही खुद को अपने किरदार के ढालने की कला को जानते है। आज दिव्येंदु शर्मा की चर्चित वेब सीरज बिच्छु का खेल रिलीज हो रही है। लेकिन इससे पहले उन्होंने अपनी इस वेब सीरीज के बारे में बातचीत की है। बिच्छु का खेल में अपने किरदार के बारे में बताते हुए दिव्येंदू शर्मा ने बताया कि वेब सीरील की कहानी एक साधारण लड़के की है।
जिसकी जिंदगी में कुछ असाधारण घटनाओं का सामना करना पड़ता है। उसके पिता की मौत के बाद उसकी जिंदगी में काफी कुछ बदल जाता है। अब क्या वो लड़का अपने पिता की मौत का बदला ले पाएगा या नहीं? इस दौरान किन किन परेशानियों का सामना करना पड़ेगा ये आपको बिच्छू का खेल वेब सीरीज देखने के बाद ही पता चलेगा।
अगर हम बात करें दिव्येंदू शर्मा के काम की तो वो आने वाले दिनों में एक फिल्म में नजर आने वाले है जिसका टाइटल मेरे देश की धरती है। जो जल्द ही रिलीज होगी। इसके अलावा वो और भी कई प्रोजेक्ट में इस वक्त व्यस्त है।
Cricket Based Web Series: क्रिकेट लवर्स को जरूर देखनी चाहिए क्रिकेट पर आधारित ये टॉप वेब सीरीज
November Release Calendar: नवंबर में रिलीज होगी ये शानदार वेब सीरीज, जरूर पसंद आएगी कहानी

