जानिए Team India के इन चोटिल खिलाड़ियों का अपडेट, कब तक होगी मैदान पर वापसी
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। पिछले कुछ समय में टीम इंडिया के खिलाड़ी काफी चोटिल हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल होने का शुरु हुआ सिलसिला अब भी जारी है । वैसे हम यहां उन खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं जो फिलहाल चोटिल हैं और वापसी की कोशिश में हैं।
क्या बंद हो गए Bhuvneshwar Kumar के लिए टीम इंडिया के दरवाजे

शुभमन गिल- टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में फिल्डिंग के दौरान चोट का सामना करना पड़ा और इसके बाद वह दूसरी पारी में फील्डिंग नहीं कर सके । शुभमन गिल की चोट की निगरनी मेडिकल टीम कर रही है। उनके तीसरे टेस्ट मैच में खेलने पर संशय है । हालांकि बीसीसीआई ने अब तक उनको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
IPL 2021 में दर्शकों की होगी एंट्री? बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिया ये जवाब

रविंद्र जडेजा- ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान रविंद्र जडेजा को चोटिल हो गए थे और वह अब तक फिट नहीं हो पाए। जडेजा को अंगूठे में चोट लगी थी और इसके बाद उन्होंने कंगारू धरती पर सर्जरी भी कराई है । पर वह पूरी तरह फिट नहीं हो पाने की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। हालांकि वह इंग्लैंड के खिलाफ सीमित प्रारूप सीरीज के लिए वापसी कर सकते हैं।
Happy Birthday AB De Villiers:एबी डीविलियर्स हैं महान खिलाडी़, जानें उनसे जुड़े ये दिलचस्प तथ्य

मोहम्मद शमी – तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को 19 दिसंबर को एडिलेड में भारत की दूसरी पारी के दौरान बल्लेबाजी करते पैट कमिंस की शॉर्ट गेंद लगी थी और इससे उनकी कलाई में हेयरलाइन फ्रेक्चर हो गया था। हालांकि शमी को लेकर राहत की ख़बर यह है कि वह फिट हो गए हैं और इंग्लैंड के खिलाफ डे नाइट टेस्ट मैच के लिए वापसी कर सकते हैं।

नवदीप सैनी – तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में ग्रोइन इंजरी का शिकार हो गए थे। नवदीप सैनी इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए इसलिए उपलब्ध नहीं हो सके । पर अब उनकी भी फिट होने की ख़बर है और वह टीम वापसी कर सकते हैं।

उमेश यादव – ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दूसरे टेस्ट मैच के दौरान उमेश यादव को गेंदबाजी करते हुए पिंडली की मांसपेशियां खिंचाव हो गया था और इसके चलते उन्हें दौरे से बाहर होना पड़ा था। उमेश यादव फिलहाल अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं।

हनुमा विहारी – ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विहारी हैमस्ट्रिंग चोट का शिकार हो गए थे। वह अपनी चोट कीवजह से ही इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज से भी बाहर हैं। विहारी को फिट होने में वक्त लगने वाला है।

