रोज डे स्पेशल:हैप्पी रोज डे शायरी दिल को छू लेने वाली, आपके महबूब के लिए क्लिक कर पढ़े
जयपुर। जैसा की आप जानते हैं कि आज से वैलेंटाइन वीक शुरू हो गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वैलेंटाइन वीक पहला दिन रोज डे के रुप में मनाया जाता है। तथा आज रोज डे हैं। इस दिन लोग अपने पार्टनर को लाल गुलाब का फूल गिफ्ट करते हैं। तथा इपने दिल का हाल बयां करते हैं। अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ रोज डे मनाने जा रहे हैं तो आपके इस दिन को खास बनाने के लिए आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में बेहद खास शायरियां लेकर आए हैं। जो आपके इस दिन को यादगार बना देंगी। अगर आप अपने पार्टनर से इन शायरियों को जरिए अपने दिल का हाल बयां करते हैं तो वह आपसे हां ही कहेगी। तथा आपका यह दिन यादगार बन जाएगा।

तेरा मेरा साथ इतना पुराना हो गया,
बदलते बदलते मौसम सुहाना हो गया,
याद है वो हमारी पहली मुलाकात,
तू मेरी दीवानी,और मैं तेरा दीवाना हो गया।
प्यार के समंदर में डूबना चाहते है,
प्यार में कुछ खोते है तो कुछ पते है,
प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोडना चाहते है,
हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते है.

आपके होंठो पे सदा गुलाब खिले रहे,
खुदा ना करे आप कभी उदास रहे,
हम आप के पास चाहे रहे ना रहे,
आप जिन्हें चाहते हैं वो हमेशा आपके पास रहें|
हैप्पी रोज डे मेरे गुलाब!
फूल खिलते रहे ज़िन्दगी की राह में,
हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको,
दिल देता है यही दुआ बार बार आपको.
दोस्ती का रिश्ता अनोखा है ना गुलाब सा है ना काँटों सा,
दोस्ती का रिस्ता तो उस डाली की तरह है जो गुलाब और कांटे,
दोनों को एक साथ जोड़े रखता हे आखरी दम तक.
बहाने से आपकी बात करते है,
हर पल आपको महसूस करते है,
इतनी बार सांस न लेते होंगे,
जितनी बार हम आपको याद करते है|
Wish you a Very Happy Rose Day
एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है,
इनकार करने पर चाहत का इजहार क्यों है,
उसे पाना नहीं मेरी तक़दीर में शायद,
फिर हर मोड़ पे उसी का इन्तजार क्यों है|
Happy Rose Day

