Samachar Nama
×

Happy New Year 2024  साल 2023 में रोहित शर्मा की फूटी किस्मत, कप्तानी पर लग गया बड़ा दाग
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। साल 2023 टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए अशुभ ही साबित हुआ है, क्योंकि उनकी कप्तानी में इस साल चार चांद लगने वाले थे, लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया।बतौर कप्तान इस साल रोहित शर्मा के हाथ निराशा ही लेगी । रोहित शर्मा ना केवल टीम इंडिया के कप्तान बल्कि आईपीएल कप्तान के तौर पर भी निराश हुए।  यही वजह रही कि साल 2024की शुरुआत से पहले मुंबई इंडियंस ने उन्हें कप्तानी से तक हटा दिया।

Happy New Year 2024 साल 2023 में भारतीय फैंस का दो बार टूटा दिल, जब टीम इंडिया को बड़े मैचों में मिली हार

https://samacharnama.com/

 

बतौर कप्तान रोहित शर्मा के कंधों पर टीम इंडिया की बड़ी जिम्मेदारी थी, लेकिन उन्होंने अपनी कप्तानी में आईसीसी के दो बडे़ खिताब गंवाए।रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने साल 2023 में आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे विश्व कप का खिताब गंवाया ।

7 करोड़ की गाड़ियां, 30 करोड़ का घर, अरबों की संपत्ति के मालिक हैं रोहित शर्मा

https://samacharnama.com/

रोहित की कप्तानी पर यह बड़ा दाग ही है कि वह एक साल में दो बड़े खिताब गंवा बैठे।वो भी तब जब वह खिताब जीतने के बेहद करीब थे यानि फाइनल तक का सफर तय करने में कामयाब रहे थे। वनडे विश्व कप 2023 का खिताब ना जीतने से तो रोहित शर्मा भी काफी दुखी नजर आए।

आईए आपको मिलाते हैं रोहित शर्मा के परिवार से, देखें तस्वीरों में 

https://samacharnama.com/

जब फाइनल मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में हार मिली थी तो रोहित शर्मा मैदान पर बेहद दुखी नजर आए थे यहां तक की रोहित शर्मा की आंखों से आंसू तक आ गए थे। रोहित शर्मा की ये तस्वीरें कई सालों तक भारतीय फैंस के दिलों में चुभने वाली हैं। वैसे बतौर बल्लेबाज जरूर रोहित शर्मा ने इस साल अच्छा प्रदर्शन किया। वनडे विश्व कप में भी विस्फोटक बल्लेबाजी का नजारा पेश किया।

https://samacharnama.com/

Share this story