'विदाउट प्रेजुडिस’ के लिए गुरु रंधावा ने वार्नर म्यूजिक इंडिया से मिलाया हाथ
मुंबई, 24 मार्च (आईएएनएस)। गायक गुरु रंधावा अपने बहुप्रतीक्षित नए एल्बम ‘विदाउट प्रेजुडिस’ के लिए वार्नर म्यूजिक इंडिया के साथ काम करने को तैयार हैं। रोमांचक सहयोग के बारे में रंधावा ने खुलकर बात की।