Samachar Nama
×

जब अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर घर पहुंचे थे Karan Deol, कैसा था पापा Sunny Deol का रिएक्शन

Sunny Deol: ऑटोरिक्शा ड्राइवर सनी देओल से मिलने पहुंचा उनके आफिस

बॉलीवुड न्यूज डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सनी देओल के बेटे करण देओल की फिल्म वेल्ले आज देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में करण देओल के साथ उनके चाचा और बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल भी नजर आ रहे है। फिल्म का ट्रेलर कुछ समय पहले रिलीज किया गया था जिसे दर्शकों की तरफ से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। हालांकि अब फिल्म के कारोबार के बाद पता चलेगा कि इस फिल्म को दर्शकों की तरफ से कैसी प्रतिक्रिया मिली है।

Sunny Deol: किसाना आंदोलन के बीच वाई सिक्योरिटी मिलने की खबर को सनी देओल ने किया खारिज

अब इसी बीच करण देओल ने खुद को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। हाल ही में एक खास बातचीत के दौरान करण देओल ने बताया कि उनकी लाइफ में एक लड़की है। करण देओल ने हाल में कपिल शर्मा के कॉमेडी शो पर गए थे, जहां उनसे कपिल ने पूछा कि, क्या उनकी जिंदगी में कोई लड़की है? करण देओल ने इसका जवाब देते हुए कहा कि, उनकी एक खास दोस्त है, जिसे वो घर भी लेकर आ चुके हैं। करण देओल के खुलासे के बाद अभिनेत सनी देओल ने मजेदार किस्सा सुनाते हुए बताया कि, जब करण पहली बार अपनी दोस्त को घर लेकर आए तो वो चौक गए, उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था।

Sunny Deol को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा, किसान अन्दोलन को लेकर किया था कानून का समर्थन

उन्होंने करण से पूछ लिया कि उसके घरवाले क्या सोच रहे होंगे। सनी देओल के अनुसार वो थोड़ी पुराने सोच वाले हैं और आज वक्त पहले से बदल चुका है। सनी देओल ने कहा कि आज के समय को देखते हुए वो खुद को बदलने की कोशिश कर रहे है। अगर हम बात करें सनी देओल के काम की तो वो जल्द ही फिल्म अपने 2 और गदर 2 में नजर आने वाले है। बता दें कि फिल्म अपने 2 में सनी देओल के साथ करण, बॉबी और उनके पिता धर्मेद्र मुख्य किरदार में नजर आने वाले है।

Sunny Deol spoke on the farmers movement – I am with BJP and farmers

Share this story