'वॉकिंग ऑन वॉटर' को लेकर बोले रैपर डिवाइन, 'यह एल्बम मेरे अब तक के सफर का निचोड़ है'
मुंबई, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। पिछले एक दशक में भारतीय हिप-हॉप ने जिस तेजी से पहचान बनाई है, उसमें कुछ नाम ऐसे हैं, जिन्होंने इस सफर को नई दिशा दी है। इन्हीं में सबसे अहम नाम रैपर डिवाइन का है। मुंबई की गलियों से निकलकर अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचने वाले डिवाइन ने न सिर्फ भारतीय रैप को एक नई आवाज दी, बल्कि इसे आम युवाओं की भावनाओं से भी जोड़ा। इस बीच में वह अपनी नई स्टूडियो एल्बम 'वॉकिंग ऑन वॉटर' को लेकर चर्चा में हैं।
डिवाइन ने इस नई एल्बम को अपने अब तक के सफर का निचोड़ बताया है। उन्होंने कहा, "'वॉकिंग ऑन वॉटर' मेरे विकास, आत्मविश्वास, आत्ममंथन और आध्यात्मिक जुड़ाव का प्रतीक है। यह एल्बम उन सभी चीजों का जश्न मनाता है, जिन्हें मैंने मेहनत और संघर्ष से हासिल किया है। साथ ही, यह उन मुश्किल दौर की भी याद दिलाता है, जिनसे गुजरकर मैं यहां तक पहुंचा हूं।"
डिवाइन ने कहा, ''यह एल्बम खासतौर पर सड़कों से जुड़े लोगों, हिप-हॉप संस्कृति से प्रेम करने वालों, उन लोगों के लिए है, जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया, या जिन्होंने कभी मेरी काबिलियत पर शक किया था।''
यह एल्बम कुल 16 गानों का है, और हर ट्रैक डिवाइन के जीवन के किसी न किसी पहलू को दर्शाता है। इन गानों में उनकी मुंबई की गलियों में बिताई गई जिंदगी से लेकर वैश्विक हिप-हॉप मंच तक पहुंचने की कहानी सुनाई देती है। एल्बम को उनके म्यूजिक लेबल 'गली गैंग' के तहत रिलीज किया गया है, जो भारतीय अंडरग्राउंड हिप-हॉप को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है।
'वॉकिंग ऑन वॉटर' की एक खास बात इसमें शामिल कलाकारों और संगीतकारों की मजबूत टीम है। एल्बम में हनुमानकाइंड, गुरिंदर गिल, रियार साब, एमसी अल्ताफ, सम्मोहित और कल्याणी प्रियदर्शन जैसे कलाकारों ने डिवाइन के साथ काम किया है।
एल्बम में बॉलीवुड के कुछ मशहूर गानों को नए अंदाज में पेश किया गया है, जिनमें ए.आर. रहमान का 'कहना ही क्या', आर.डी. बर्मन का 'महबूबा महबूबा', और फिल्म '3 इडियट्स' का 'गिव मी सम सनशाइन' शामिल हैं।
--आईएएनएस
पीके/एबीएम

