Upcoming Web Series: जल्द ही एक के बाद एक रिलीज होगी ये दमदार वेब सीरीज
इस कोरोना काल में देश में ओटीटी प्लेटफार्म पर दर्शकों की संख्या में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा है। अब ऐसे में मेकर्स और प्रोड्यूसर्स भी एक से एक वेब सीरीज और फिल्मों का ऐलान कर रहे है। आने वाले दिनों में ओटीटी प्लेटफार्म पर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है। ऐसे में आज हम अपने इस लेख में जल्द ही रिलीज होने वाली वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए है। आइए जानते हैं उन वेब सीरीज के बारे में —
मम भाई
मम भाई वेब सीरीज की कहानी एक देसी गैंग्स्टर ड्रामा है। जिसकी कहानी पूरी तरह से मुंबई पर आधारित है। इस वेब सीरीज में अहम रोल में अंगद बेदी, सिकंदर खेर और संदीपा धर नजर आए है। कुछ समय पहले ही इसका ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसको दर्शकों की तरफ से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी।
बिच्छू का खेल
बिच्छू का खेल एक शानदार वेब सीरीज है ऐसा कुछ समय पहले ही रिलीज हुए इसके ट्रेलर को देखकर कहा जा रहा है। जिसमे दिव्येंदू शर्मा मुख्य किरदार में नजर आने वाले है। यानी अब मुन्ना त्रिपाठी बिच्छू का खेल में अपना भौकाल दिखाते हुए नजर आने वाले है। ये इसी 18 नवंबर को जी 5 पर रिलीज होने वाली है।
रात बाकी है
रात बाकी है की कहानी भी काफी शानदार होने वाली है। ये वेब सीरीज इसी 20 नवंबर को रिलीज होने वाली है जिसमे मुख्य किरदार के रूप में अनूप सोनी और राहुल देव जैसे कलाकार नजर आने वाले है।
नक्सलबारी
नक्सलबारी वेब सीरीज इसी 28 नवंबर को रिलीज होने वाली है जिसमे मुख्य किरदार के रूप में टीना दत्ता, राजीव खंडेलवाल नजर आने वाले है। इसकी कहानी आपकेा जरूर प्रभावित करेगी।
बैंग बैंग
बैंग बैंग वेब सीरीज भी इसी नवंबर के महीने में रिलीज होने वाली है। जिसकी कहानी काफी शानदार है। ये वेब सीरीज को आप आल्ट बालाजी पर देख सकते है। इसके अलावा आप जी 5 पर भी देख सकते है।
आश्रम चैप्टर 2
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता बॉबी देओल की वेब सीरीज आश्रम का दूसरा सीजन जल्द ही रिलीज होने वाली है। आश्रम चैप्टर 2 इसी 11 नवंबर को एम एक्स प्लेयर पर रिलीज होगी। जिसका ऐलान खुद ही मेकर्स ने किया था।
Aditya Narayan: आदित्य नारायण ने शादी के बाद बताया अपना पूरा प्लान, पिता के गाने पर करेंगे डांस
Shraddha Kapoor: इस मामले में दीपिका पादुकोण से आगे निकली श्रद्धा कपूर, प्रियंका को नहीं कर पाई पीछे
Tiger Shroff: जब अपुन डरता है ना तब अपुन बहुत… टाइगर श्रॉफ की फिल्म गणपत का टीजर पोस्टर हुआ रिलीज

