कब और कितने बजे से हुआ था Big Boss 18 का ग्रैंड फिनाले ? यहां जानिए डेट और टाइम से लेकर प्राइज मनी तक सबकुछ
टीवी न्यूज़ डेस्क -'बिग बॉस 18' का फिनाले बेहद करीब है. ये शो इसी महीने ऑफ एयर हो जाएगा. सलमान खान के इस शो के फिनाले से पहले ही दर्शक सोच रहे हैं कि अब उनका क्या होगा? दर्शक इस शो से इस तरह जुड़ जाते हैं कि फिनाले के बाद उनके लिए कहीं भी शामिल होना आसान नहीं होता। वहीं, दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी होंगे जो फिनाले को लेकर काफी उत्साहित होंगे। इस शो को 3 महीने तक फॉलो करने के बाद हर कोई जानना चाहता है कि ट्रॉफी किस कंटेस्टेंट के हाथ लगेगी।
'बिग बॉस 18' का ग्रैंड फिनाले कब, कितने बजे होगा?
किसके हाथ लगेगी ट्रॉफी और कौन बनेगा विनर? इसके अलावा भी कई सवाल हैं जो फैंस के मन में उठ रहे हैं. आइए इन सभी सवालों का एक-एक करके जवाब देते हैं. सबसे पहले फिनाले की तारीख और टाइमिंग जान लेते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'बिग बॉस 18' का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को होगा। इस ग्रैंड फिनाले का लुत्फ आप कलर्स चैनल पर उठा सकते हैं और साथ ही जियो सिनेमा पर भी उठा सकते हैं। हर बार बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले एपिसोड रात 9 बजे से करीब 12:30 बजे तक चलता है, तो इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है।
विजेता को कितनी धनराशि मिलेगी?
इस शो के विजेता को क्या मिलेगा, यह जानना भी बेहद जरूरी है। मेकर्स ने इस सीजन में कितना कैश प्राइज रखा है, इसका भी खुलासा हो चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शो को जीतने वाले कंटेस्टेंट को 50 लाख रुपये की धनराशि मिलने वाली है। इसके अलावा शो की एक ट्रॉफी भी होगी, जिसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। फैन्स उस पल का इंतजार कर रहे हैं, जब 'बिग बॉस 18' की चमचमाती ट्रॉफी देखने को मिलेगी। ट्रॉफी की पहली झलक अभी सामने नहीं आई है।
'बिग बॉस 18' के टॉप 3 कंटेस्टेंट कौन होंगे? शो के टॉप 5 की बात करें तो विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा, रजत दलाल, चुम दरंग और अविनाश मिश्रा के टॉप 5 में शामिल होने की उम्मीद है। टॉप 3 में 3 पुरुष कंटेस्टेंट हो सकते हैं जिनके नाम विवियन, करण और रजत लग रहे हैं। अब विनर कौन होगा ये तो 19 जनवरी को ही पता चलेगा।