Rohit Shetty के शो में खतरों से खेलेगी टीवी की मधुबाला, अपनी ही बेस्ट फ्रेंड को KKK 14 में देंगी कांटे की टक्कर

सनाया और दृष्टि की दोस्ती की बात करें तो दोनों मुंबई के विले पार्ले स्थित मीठीबाई कॉलेज में साथ पढ़ती थीं। दोनों एक-दूसरे को 25 साल से जानते हैं। सनाया ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. तो दृष्टि धामी ने मशहूर सीरियल 'दिल मिल गए' से टीवी पर डेब्यू किया। टीवी पर कई सुपरहिट सीरियल दे चुकीं ये दोनों एक्ट्रेस फिलहाल ओटीटी की ओर रुख कर चुकी हैं। दृष्टि 'दुरंगा' और 'द एम्पायर' जैसी सीरीज में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुकी हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मेकर्स ने दृष्टि धामी को शो में हिस्सा लेने के लिए अप्रोच किया है. लेकिन अभी तक दृष्टि की तरफ से इस शो को लेकर कोई पुष्टि नहीं आई है. मई के अंत में 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 14 की टीम शो की शूटिंग के लिए रोमानिया रवाना होगी। अभिषेक कुमार, विवेक दहिया, मन्नारा चोपड़ा, हेली शाह, सनाया ईरानी, शिवांगी जोशी, शोएब इब्राहिम जैसे कई नाम इस साल रोहित शेट्टी के एडवेंचर रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' का हिस्सा बन सकते हैं।