Samachar Nama
×

शिव नागिन बने के लिए इन एक्ट्रेसेस ने Ekta Kapoor से ऐंठी थी मोटी रकम, एक-एक एपिसोड के लिए ली इतनी फीस 

शिव नागिन बने के लिए इन एक्ट्रेसेस ने Ekta Kapoor से ऐंठी थी मोटी रकम, एक-एक एपिसोड के लिए ली इतनी फीस 

टीवी न्यूज़ डेस्क - एकता कपूर की नागिन सीरीज ने टीवी की दुनिया में धमाल मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. मौनी रॉय के 'नागिन' से लेकर तेजस्वी प्रकाश के 'नागिन 6' ने छोटे पर्दे पर ऐसा धमाल मचाया कि 'अनुपमा' जैसे शो की टीआरपी भी खतरे में पड़ गई. लेकिन आपको बता दें कि एकता कपूर की नागिन बनने के लिए टीवी सुंदरियों ने अच्छी खासी फीस भी वसूली थी. सुरभि ज्योति से लेकर तेजस्वी प्रकाश तक हर एपिसोड के लिए लाखों रुपए चार्ज करती थीं। तो आइए एक नजर डालते हैं नागिन की इन हसीनाओं की फीस पर-

Ekta Kapoor Naagin Shows Starred Mouni Roy Adaa Khan Surbhi Jyoti Nia  Sharma Surbhi Jyoti Tejasswi Prakash Anita Hassnandani Karishma Tanna | Mouni  Roy से Tejasswi Prakash तक, एकता कपूर की इन
मौनी रॉय
मौनी रॉय को सबसे ज्यादा लोकप्रियता नागिन बनकर मिली थी। नागिन बनते ही मौनी रॉय सभी के दिलो-दिमाग पर छा गईं। कहा जाता है कि उन्हें प्रति सप्ताह 1-2 लाख रुपये की फीस दी जाती थी। ये भी पढ़ें- Naagin 7: प्रियंका चाहर नहीं बल्कि सलमान खान की एक्ट्रेस बनेंगी 'शिवनागिन', मेकर्स ने डेजी शाह को किया अप्रोच

Mouni Roy, Ekta Kapoor, Tejasswi Prakash Karishma Tanna, Surbhi Chandna,  Anita Hassanandani, Surbhi Jyoti, Adah Khan Has Been Worked In Naagin  Series | Naagin Series Actresses: 'नागिन' बनकर इन एक्ट्रेसेस के करियर
सुरभि ज्योति
'नागिन 3' में सुरभि ज्योति ने मुख्य भूमिका निभाई थी। पर्ल वी पुरी के साथ सुरभि ज्योति की जोड़ी देखने लायक थी. एक्ट्रेस प्रति एपिसोड 60,000 रुपये चार्ज करती थीं।

टीवी की इस 'नागिन' ने ब्वॉयफ्रेंड को छोड़ किसी और से कर ली थी शादी, यहां  शुरू हुई थी लवस्टोरी - Anita Hassanandani Will Celebrate Her 38th Birthday  On 14 April -
अनिता हसनंदानी
'नागिन 3' में अनीता हसनंदानी ने अहम भूमिका निभाई थी। उनके किरदार ने भी दर्शकों को खूब प्रभावित किया। अनिता हसनंदानी ने नागिन के लिए प्रति एपिसोड 1 लाख रुपये की फीस ली थी।

nia sharma naagin look, इंटरनेट पर छाया निया शर्मा का 'नागिन' अवतार, लोगों  ने किए ऐसे कॉमेंट - actress nia sharma rocks in naagin look this is who  people reacted - Navbharat Times
निया शर्मा
निया शर्मा ने 'नागिन 4' में धमाकेदार एंट्री की है। हालांकि, लॉकडाउन के कारण उनके शो पर जल्द ही ताला लग गया। निया शर्मा ने प्रति एपिसोड 40 हजार रुपये की फीस ली थी। 

Naagin 6 में सुरभि चंदना ने 'आदिनागिन' बनकर मारी एंट्री, देखें तस्वीरें
सुरभि चांदना
'नागिन 5' में सुरभि चंदना ने मुख्य भूमिका निभाई थी। उन्हें प्रति एपिसोड 50 हजार रुपये की फीस मिलती थी। वे हफ्ते के हिसाब से प्रति एपिसोड 3.5 लाख रुपये चार्ज करते थे।

Tejasswi Prakash को मिला बड़े रियलिटी शो का ऑफर, क्या अब एक्ट्रेस करेंगी  Naagin 6 से एग्जिट?
तेजस्वी प्रकाश
'नागिन 6' में तेजस्वी प्रकाश ने मुख्य भूमिका निभाई थी। बता दें कि वह अब तक की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली नागिन एक्ट्रेस रही हैं। उन्होंने प्रति एपिसोड 2 लाख रुपये की फीस ली थी।

entertainment news daisy shah can become naagin in season 7 |क्या अब 'नागिन'  बनकर डसेगी सलमान खान की हीरोइन, खूबसूरती पर मर-मिटते हैं लोग!| Hindi News,  Rajasthan Entertainment
डेज़ी शाह
बता दें कि डेजी शाह को 'नागिन 7' के लिए अप्रोच किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नागिन को लेकर मेकर्स और डेजी शाह के बीच बातचीत चल रही है। लेकिन अभी तक कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है।

Naagin 7 प्रियंका चहर चौधरी बनेंगी एकता कपूर की नागिन सुम्बुल के बाद अब बिग  बॉस फाइनलिस्ट ने खोल दी जुबान - Naagin 7 After Sumbul Touqeer Priyanka  Chahar Choudhary Reacts on
प्रियंका चाहर चौधरी
'नागिन 7' के लिए प्रियंका चाहर चौधरी का नाम भी सामने आ रहा है। एक्ट्रेस ने बताया था कि जब वह बिग बॉस में थीं तो उन्होंने भी 'नागिन 7' से जुड़ी अफवाहें सुनी थीं। लेकिन अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है।

Naagin 7 Promo: 'नागिन 7' से तेजस्वी की छुट्टी, प्रोमो में इन हसिनाओ की  मिली झलक-
नागिन 7 की झलक
जहां एक तरफ तेजस्वी प्रकाश का 'नागिन 6' लॉक हो गया है। वहीं एकता कपूर ने 'नागिन 7' के जरिए टीवी में एंट्री की तैयारी कर ली है। शो से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो भी जारी किया गया था।

Share this story