Bigg Boss 15 के इन प्रतियोगियों पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार, कौन होगा घर से बेघर
मनोरंजन न्यूज डेस्क। छोटे पर्दे के मशहूर विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 15 इन दिनों सुर्खियों में बना है। इस टीवी शो को लेकर आए दिन कोई ना कोई खबरें सामने आती रहती है। बीते दिनों जहां कई प्रतियोगियों के बीच तगड़ी बहस देखने को मिली है। वहीं बीते एपिसोड में बिग बॉस सीजन 15 में कई प्रतियोगियों को नॉमिनेट किया जा चुका है। इस लिस्ट में कई प्रतियोगी शामिल है। वहीं कुछ ऐसे प्रतियोगी भी है जो बिग बॉस सीजन 15 में काफी अच्छा खेल रहे है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार के दिन नॉमिनेशन टास्क होता है ऐसे में आने वाले एपिसोड में 19 कंटेस्टेंट पर नॉमिनेशन की गाज गिरने वाली है। खबरों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि, इस बार नॉमिनेशन की लिस्ट में तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, जय भानुशाली और विशाल कोटियन को छोड़कर बाकी सभी प्रतियोगियों को बिग बॉस घर में नॉमिनेट किया जा चुका है।

इस लिस्ट में सबसे पहले नाम राजीव अदातिया का आता है। बता दें कि राजीव अदादिया बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी के राखी भाई है। अभिनेत्री शिल्पा शिल्पा शेट्टी भी घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो चुकी है। हालांकि अब वो इस टीवी शो से बाहर होती हैं या नहीं ये आने वाले दिनों में पता चल जाएगा। प्रतीक सहजपाल बिग बॉस ओटीटी में नजर आ चुके हैं अब वो बिग बॉस सीजन 15 में भी नजर आ रहे हैं

उनको भी बीते दिनों नॉमिनेट कर दिया गया है। निशांत भट्ट को भी नॉमिनेट किया जा चुका है। अभिनेता और मॉडल असिम रियाज के भाई उमर रियाज को भी नॉमिनेट किया जा चुका है। अब ये देखना है कि इस टीवी शो से कौन सा प्रतियोगी बाहर होगा और कौन नही। ये आगामी वीकेंड वार में पता चलेगा।


