Samachar Nama
×

हरियाणवी छोरी में दिखा देश प्रेम

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का भी एक वीडियो वायरल हुआ उसमें वह रोती हुई नजर आई और सपना चौधरी ने एक पोस्ट शेयर की जिसमें सपना चौधरी ने लिखा कि बुरें समय में भी कुछ अच्छाई होती है और सपना चौधरी ने आगे लिखा कि गर्व है हमें अपने भारत की एकता और अखंडता पर इस प्रकार से सपना चौधरी ने पोस्ट साझां की और वह रोने लग गई ।
हरियाणवी छोरी में दिखा देश प्रेम

जैसे की हमारें देश के प्रधानमंत्री ने कहा की 22  मार्च को जनता कर्फ्यू रखना है औऱ हम सब देशवाशियो को इसमें भाग लेना है और पीएम की बात देश की जनता ने मानी भी है औऱ 22 मार्च को सुबह 7 बजे से लेकर रात तक भी अपने घरों से बहार नही निकले ।हरियाणवी छोरी में दिखा देश प्रेम

और जैसा की पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था आप चाहे तो घर से बहार मत निकलना और अपने घर की बालकनी या फिर खिड़की के पास खड़े होकर जो हमारी दिन रात सेवा करते है उनका धन्यवाद देना और इसके साथ में आप थाली ,संक आदी को बजा सकते हो हरियाणवी छोरी में दिखा देश प्रेम

और इसके साथ आपको हमारें देश के तमाम डॉक्टर्स को , नर्स को , और जो हमारे लिए भोजन लाते है इन सभी का आप धन्यवाद शाम को 5 बजे करें तो इस बात का सभी देशवाशियों ने ध्यान रखते हुए सभी अपनी अपनी बालकनी में आए।हरियाणवी छोरी में दिखा देश प्रेम

और चारों तरफ से घंटी ,शंक ,और थाली की आवाज आने लगी और इसमें बॉलीवुड के कई सारें स्टार ने भी भाग लिया और शंक थाली बजाई और इसके साथ ही एक वीडियो हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का भी एक वीडियो वायरल हुआ उसमें वह रोती हुई नजर आई और सपना चौधरी ने एक पोस्ट शेयर की हरियाणवी छोरी में दिखा देश प्रेम

जिसमें सपना चौधरी ने लिखा कि बुरें समय में भी कुछ अच्छाई होती है और सपना चौधरी ने आगे लिखा कि गर्व है हमें अपने भारत की एकता और अखंडता पर इस प्रकार से सपना चौधरी ने पोस्ट साझां की और इसको सपना चौधरी के फैंस ने बहुत पंसद किया।

बिग बॉस 13 के विनर सिध्दार्थ शुक्ला का पार्टी इन्विटेशन वायरल – देखिए क्या है मामला

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का भी एक वीडियो वायरल हुआ उसमें वह रोती हुई नजर आई और सपना चौधरी ने एक पोस्ट शेयर की जिसमें सपना चौधरी ने लिखा कि बुरें समय में भी कुछ अच्छाई होती है और सपना चौधरी ने आगे लिखा कि गर्व है हमें अपने भारत की एकता और अखंडता पर इस प्रकार से सपना चौधरी ने पोस्ट साझां की और वह रोने लग गई । हरियाणवी छोरी में दिखा देश प्रेम

Share this story