Gandi Baat 5 : इंटिमेट सीन से भरपूर है गंदी बाद 5, रिलीज होते ही फैंस का जीता दिल
गंदी बात ओटीटी के उन शो में से एक है जो हमेशा ही चर्चा में बन रहे है। इस शो के चाहने वालो की कमी नहीं है। एकता कपूर के इस मच अवेटेड वेब सीरीज लोगो को काफी ज्यादा पसंद आती है। इस शो के सभी सीजन काफी ज्यादा कामयाब हुए है। वही सोशल मीडिया पर भी ये शो काफी ज्यादा चर्चा में रहता है। अब के बार फिर शो ने खबरों में अपनी जगह बना ली है।

काफी लंबे इंतजार के बाद एकता कपूर की इस वेब सीरिज को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है। 8 अक्टूबर से ऑल्ट बालाजी पर ‘गंदी बात 5’ पर रिलीज हो चुकी है। रिलीज होते ही ये शो काफी ज्यादा चर्चा में आ चुका है। इस बार भी इस शो में काफी ज्यादा इंटिमेट सीन की भरमार है। जिसके चलते इस को लेकर काफी बात हो रही है ।

इस बार इस शो एक्टर लक्ष्य हांडा,अमिका शैल, नितिन भाटिया और आलिया सिंह मुख्य भूमिका नज़र आने वाली है। वही हर बार की तरह इस बार भी इस शो में रुलर इंडिया की मसालेदार कहानियां को शामिल किया जा गया है। इस शो ने अब ओटीटी की गर्मी बढ़ा दी थी। खबरों की माने को पिछले 2 ही दिन में लाखो व्यूज आ चुके है।

हर बार की तरह इस बार भी इस शो ने सोशल मीडिया पर कोहराम मचा दिया है। इस शो की सभी एक्ट्रेस काफी ज्यादा चर्चा में चुकी है। अब देखना होगा की इस शो को लेकर कोई विवाद शुरू होता है या फिर नहीं। पिछले कुच्ज वक्त से एकता के कई शो को लेकर काफी ज्यादा विवाद में आ चुके है। आपने गन्दी बात का ये शो देखा या नहीं निचे कॉमेट में जरुर बताए।

