Asim Riaz और KKK 14 विनर करणवीर मेहरा के बीच शुरू हुई कोल्ड वॉर, सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर लगाए आरोप
टीवी न्यूज़ डेस्क -'खतरों के खिलाड़ी 14' का ग्रैंड फिनाले भी हो चुका है और इस सीजन के विनर का ऐलान भी हो चुका है। इसके बावजूद शो को लेकर चल रहा विवाद खत्म नहीं हो रहा है। शो में आसिम रियाज ने जो बवाल मचाया था, वो अभी तक थमा नहीं है, उन्होंने शो के बाहर भी कंटेस्टेंट्स से लड़ाई-झगड़ा करना और उन्हें आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया है। 'बिग बॉस 13' में भी आसिम रियाज हर दिन लड़ते-झगड़ते नजर आए और सालों बाद भी उनमें कोई बदलाव नहीं देखा गया है।
आसिम रियाज और करण वीर मेहरा फिर आमने-सामने
रोहित शेट्टी के शो में काफी ड्रामा होने के बाद भी आसिम रियाज संतुष्ट नहीं हैं और उन्होंने कल एक पोस्ट शेयर कर नए विवाद को जन्म दे दिया। आसिम ने अपनी पोस्ट में न सिर्फ अपशब्दों का इस्तेमाल किया बल्कि बिना नाम लिए 'खतरों के खिलाड़ी 14' के विनर पर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने विनर का अपमान भी किया। आपको बता दें, रोहित शेट्टी के इस शो के विनर इस बार एक्टर करण वीर मेहरा हैं। आसिम सोशल मीडिया पर उनका अपमान कर रहे हैं।
Too much steroid hit your brains, expect confirmed annihilation…! ,
— Karan Veer Mehra (@KaranVeerMehra) October 2, 2024
I don’t think u were schooled to understand this “Brah”
आसिम रियाज ने विनर को दी गाली
कल आसिम रियाज ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर उसे गाली देते हुए लिखा, 'इस कमीने को मुझे बदनाम करना था ताकि ये दिखा सके कि इस लूजर ने आखिरकार 40 की उम्र में अपनी जिंदगी में कुछ किया है। यहां उन्होंने करण वीर मेहरा को लूजर कहकर सीधे तौर पर उनसे पंगा ले लिया है। अब एक्टर इस बेइज्जती पर भड़के हैं और उन्होंने आसिम रियाज को करारा जवाब दिया है। करण वीर मेहरा का पोस्ट अब सामने आया है।
This d***k head had to defame me to show that the looser finally did something in his life at the age of 40.
— Asim Riaz (@imrealasim) October 1, 2024
करण वीर मेहरा ने आसिम को दिया जवाब
आसिम रियाज के ट्वीट के बाद अब करण वीर मेहरा ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा है, 'तुम्हारे दिमाग में बहुत ज्यादा स्टेरॉयड घुस गया है, बर्बादी की उम्मीद करो...! मुझे नहीं लगता कि तुम्हें स्कूल में ये 'ब्राह' समझना सिखाया गया था।' अब दोनों के बीच चल रही सोशल मीडिया वॉर पर लोगों के रिएक्शन भी आ रहे हैं। इनके बीच तनातनी को देखकर दोनों के फैंस भी इस लड़ाई में कूद पड़े हैं।वहीं, अब करण वीर मेहरा का लेटेस्ट पोस्ट काफी वायरल हो रहा है।