Samachar Nama
×

Bigg Boss 14 : महेश भट्ट का नाम लेकर सपना सप्पू ने कही ये बात, बी-ग्रेड एक्ट्रेस कहे जाने से हुई परेशान

बिग बॉस 14 को लेकर रोज कुछ ना कुछ नया देखने को मिल रहा है। कुछ दिनों से बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्मो की मशहूर एक्ट्रेस सपना सप्पू का नाम काफी ज्यादा चर्चा में है। सोशल मीडिया पर इस नाम को लेकर काफी बाते हो रही है। सपना ने 90 के दशक में अपनी खूबसूरती से
Bigg Boss 14 : महेश भट्ट का नाम लेकर सपना सप्पू ने कही ये बात, बी-ग्रेड एक्ट्रेस कहे जाने से हुई परेशान

बिग बॉस 14 को लेकर रोज कुछ ना कुछ नया देखने को मिल रहा है। कुछ दिनों से बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्मो की मशहूर एक्ट्रेस सपना सप्पू का नाम काफी ज्यादा चर्चा में है। सोशल मीडिया पर इस नाम को लेकर काफी बाते हो रही है। सपना ने 90 के दशक में अपनी खूबसूरती से हर किसी को अपना गुलाम बना दिया था। सपना ने उस दौर में काफी बोल्ड फिल्मो में काम किया था।

बिग बॉस के घर तहलका मचाने आ रही है बी-ग्रेड फिल्मों की ये एक्ट्रेस, 7 साल  पहले हुई शादी पर छोड़ चुका है पति | B grade movie actress sapna sappu can

अपना भी बोल्ड फिल्मो की जरिए लोगो का काफी ज्यादा मनोरंजन करती है। इन्ही फिल्मो के चलते सपना को लोग  बी-ग्रेड एक्ट्रेस एक्ट्रेस के नाम से जानते है। तब से लेकर अब तक सपना को लेकर लोगो का नज़रिया नहीं बदला है।यही कारण है को एक बार इंटरव्यू के दौरान खुल कर इस मुद्दे पर बात करते हुए अपनी आवाज़ को बुलंद किया था। 

कुछ सालो पहले सपना ने एक इंटरव्यू में कहा था उनकी फिल्मे बी – ग्रेड है तो क्या हुआ। तो आप महेश भट्ट की फिल्मो को क्या कहोगे।  उनकी फिल्मो में भी काफी ज्यादा किसिंग सीन बेड सीन होते है। जिसके बाद उन्होंने कहा अगर महेश भट्ट की फिल्मो से उनके बैनर का नाम हटा दिया जाए तो उनकी फिल्म किसी बी-ग्रेड फिल्म से कम नहीं है। 

All you need to know about adult star Sapna Bhabhi who is expected to make  a wildcard entry in Bigg Boss 14 | Tv News – India TV

वही एक बड़े न्यूज़ चैनल को इंटरव्यू देते हुई सपना ने कहा था मुझे  बिकिनी, किसिंग सीन, बेड सीन देने के चलते बी – ग्रेड एक्ट्रेस कहा जाता है लेकिन महेश भट्ट की फिल्मो की एक्ट्रेस को ये सब क्यों नहीं कहा जाता। उनकी फिल्मो में भी इन सब चीजों की कोई कमी नहीं होती। आपको बता दे सपना इस बार बिग बॉस 14 के घर में जल्द ही एंट्री मार सकती है। आप सपना की बात से सहमत है या नही निचे कमेन्ट में जरुर बताए।

 

Share this story