मनोरंजन न्यूज डेस्क। छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री निया शर्मा उन अभिनेत्रियों की लिस्ट में आती हैं। जो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी रहती है और आए दिन अपनी तस्वीर और वीडियो शेयर कर चर्चा बटोरती है। जब भी निया शर्मा अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं तो उनकी हर एक तस्वीर में उनका टैटू जरूर दिखाई देता है। हाल ही में निया शर्मा ने एक फोटोशूट करवाया है, जिसमे उनके हाथ पर बना हुआ टैटू दिखाई दे रहा है। पहले भी कई लोगों की नजर निया शर्मा के टैटू पर गई लेकिन उतना ध्यान नहीं दिया गया।

हालांकि अब निया शर्मा के टैटू पर हर किसी की नजर गई है जिसमें 3 शब्द लिखे हैं और फैन ये जाने की कोशिश कर रहे हैं कि निया शर्मा ने अपने हाथ पर कि क्या लिखवाया है। निया शर्मा के हाथ पर बने टैटू को लेकर फैंस ने सही अंदाजा लगाया है। इस टैटू में तीन शब्दों का मतलब क्या है, निया शर्मा ने अपने टैटू में 'हैव ए नाइस डे' लिखवाया है।
Raj Kundra granted bail 60 दिन बाद Shilpa Shetty के पति को पोर्नोग्राफी केस में मिली जमानत
Payal Ghosh पर एसिड अटैक की कोशिश, सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर सुनाई आपबीती

अभिनेत्री निया शर्मा ने एक बार बात की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके इस टैटू पर लिखे शब्द लैटिन भाषा के है। जिसका मतलब होता है हैव अ नाइस डे। निया शर्मा ने खुद इसका फॉन्ट टाइप किया है और टैटू को अपने हाथ पर बनवाया। बता दें कि निया शर्मा टीवी इंडस्ट्री की सबसे स्टाइलिश, हॉट और सेक्सी अभिनेत्रियों की लिस्ट में आती है।

जो अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो से सोशल मीडिया पर सनसनी फैला देती हैं। हाल ही में निया शर्मा ने अपना जन्मदिन मनाया था, इस दौरान उन्होंने अपने परिवार दोस्तों के साथ मिलकर अपने जन्मदिन को सेलिब्रेट किया था।


