Thalapathy Vijay Birthday: थलापति विजय के जन्मदिन पर क्रेजी हुए फैंस, हैप्पी बर्थडे थलापति हैशटैग हो रहा ट्रेंड

आज साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अभिनेता थलापति विजय का जन्मदिन है। आज उन्होंने अपनी जिंदगी के 47 साल पूरे कर लिए हैं। अभिनेता थलापति विजय के जन्मदिन के मौके पर उनके फैंस उनको अपने अपने अंदाज में जन्मदिन की बधाइयां दे रहे है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि थलापति विजय साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरहिट और एक्शन अभिनेता हैं। इनकी हर एक फिल्म की रिलीज का इंतजार फैंस बड़ी बेसब्री से करते हैं।
THE SWAG, THE CHARISMA, THE GRACE,THE AURA
HE HAS AT AGE OF 47 IS ASTONISHING
HAPPY BIRTHDAY THALAPATHY
THE BIGGEST STAR OF THIS GENERATION @actorvijay#HBDTHALAPATHYVijay#HappyBirthdayThalapathy #ThalapathyVijay pic.twitter.com/ODgawr9gmU— Iru Irfan (@IruIrfan12) June 22, 2021
ऐसे में अभिनेता को जन्मदिन की बधाई देने वालों का सोशल मीडिया पर तांता लग गया है। सोशल मीडिया पर थलापति विजय को उनके चाहने वालों ने बेहद खास तरीके से बधाइयां दी हैं।
#Beast Smashed 2Million Tweets Boost up Guys #HBDTHALAPATHYVijay #HappyBirthdayThalapathy #BeastMode #BeastSecondLook #BEASTFirstLook @actorvijay pic.twitter.com/2R6AiJd9KG
— INDHAR_VIJAY
(@TamilRasigan14) June 22, 2021
A big Happy Birthday to you My dear Thalapathiii @actorvijay
#தளபதி_விஜய் #HappyBirthdayThalapathy #HBDTHALAPATHYVijay pic.twitter.com/DEW7pni1TZ
—
(@Kameshw11045674) June 22, 2021
Happy Birthdayyy Thalapathy @actorvijay which song are you addicted to ? #HappyBirthdayThalapathy pic.twitter.com/SQ87h6Ce3i
— VJ Parvathy (@parvathy_saran) June 21, 2021
सोशल मीडिया पर बीती रात से ही हैप्पी बर्थडे थलापति ट्रेंड हो रहा है। इस हैशटैग का यूज करते हुए फैंस ने थलापति विजय को जन्मदिन की बधाई दी है।
एक यूजर ने थलापति विजय को विश करते हुए लिखा कि, मैंने ये तस्वीर इतने सालों से आपके जन्मदिन पर पोस्ट कर रहा हूं आशा है कि अगले साल नई फोटो पोस्ट करूंगा आई लव यू इला।
I have been posting this pic for all these years on your birthday. Hope I post some new pic of us together next year naaaa .. Not as a fun but
@actorvijay
Love you illa. Love ONLY you#HappyBirthdayThalapathy pic.twitter.com/UFzNNvfpQh
— Liakath (@liaashruf) June 21, 2021
थलापति विजय के फैंस के द्वारा शेयर किए गए पोस्ट को आप यहां पर देख सकते हैं। कई यूजर्स ने थलापति विजय को ग्रेट, सुपरस्टार और लीजेंड जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर उनको जन्मदिन की बधाईयां दी हैं। फैंस द्वारा शेयर किए गए पोस्ट को आप यहां देख सकते हैं। थलापति विजय ने अपने फिल्मी करियर में अब तक कई शानदार फिल्मों में काम किया है। विजय ने अपने जन्मदिन से पहले अपने फैंस को एक सरप्राइज दिया है। थलापति विजय ने अपनी अपकमिंग फिल्म बीस्ट का पहला लुक भी शेयर कर दिया है। फिल्म का पहला लुक दमदार लग रहा है। थलापति विजय का धांसू अवतार देखकर फैंस भी क्रेजी हो गए हैं। अब फैंस को फिल्म की रिलीज का इंतजार है।
2 years of Kabir Singh: शाहिद कपूर ने शेयर किया शूटिंग का मजेदार किस्सा
Amrish Puri Birthday: भारतीय सिनेमाई इतिहास में आज तक पैदा नहीं हुआ अमरीश पुरी जैसा खूंखार खलनायक