साहो की निंदा करने वालों पर डायरेक्टर सुजीत का कटाक्ष
बाहुबली अभिनेता प्रभास की फिल्म ने दुनियाभर में 350 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। इसी के साथ ऐसा कहा जा रहा है कि ये फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर है। फिल्म में प्रभास के अलावा श्रद्धा कपूर, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, नील नीतिन और चंकी पांडे जैसे किरदार नजर आए हैं। हालांकि फिल्म की खराब रेटिंग के बावजूद ये बॉक्स आफिस पर शानदार कमाई कर रही है साथ ही कमाई के नए आयाम भी गढ़ती जा रही है। साहो का निर्देशन डायरेक्टर सुजीत ने किया है। साहो में उनके डायरेक्शन में भी कमी निकाली जा रही है, अब बिग बजट मूवी को लेकर मिले रिस्पॉन्स पर डायरेक्टर ने रिएक्ट किया है।
सुजीत ने अपने इंस्टा पर अपनी तस्वीरों को शेयर कर लिखा कि, ‘जब मैं 17 साल का था तब पहली शॉर्ट फिल्म बनाई। ना पैसा था और ना टीम थी, लेकिन ऑरकुट और परिवार से ढेर सारा सपोर्ट था। मैंने अपनी शॉर्ट फिल्मों को एडिट किया, शूट किया और 90 फीसदी डायरेक्ट किया। मैंने अपनी गलतियों से सीखा।’
सुजीत ने लिखा कि, ‘आलोचनाओं ने हमेशा मेरी जर्नी को एक्स्ट्रा बूस्ट किया है। मैंने लंबी यात्रा तय की और कई सारी मुश्किलें झेली, लेकिन कभी हार नहीं मानी। कई लोगों ने साहो देखी। कइयों ने फिल्म से ज्यादा की उम्मीद की तो कइयों ने मूवी को पसंद किया। मेरी फिल्म देखने के लिए सभी का शुक्रिया।’
‘कृपया इसे दोबारा देखें अगर आपने कुछ मिस कर दिया हो तो। मुझे लगता है आप और ज्यादा एन्जॉय करेंगे।’
आपको बता दें कि साहो को हिंदी के अलावा तमिल तेलुगू और मलयालम में रिलीज किया गया है। फिल्म के हिंदी वर्जन ने छह दिनों में 109.28 करोड़ कमाई की है। 


Please watch it again if you missed anything. I am sure you’ll enjoy even more. #Saaho