Mirzapur 2 Trailer: सोशल मीडिया पर मिर्जापुर 2 के ट्रेलर रिलीज से पहले फैंस हुए क्रेजी, मीम्स की आई बाढ़
मिर्जापुर 2 वेब सीरीज जल्द ही रिलीज होने वाली है जिसका ऐलान खुद मेकर्स ने कुछ समय पहले किया था। कल यानी मंगलवार को मिर्जापुर 2 वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज होने वाला है। लेकिन इससे पहले मिर्जापुर 2 चर्चा में बनी हुई है। जब से मिर्जापुर 2 की रिलीज का ऐलान किया है तभी से फैंस इस वेब सीरीज की रिलीज को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित है वो इसकी रिलीज का अब और इंतजार नहीं कर सकते है। इसके अलावा मेकर्स लगातार दर्शकों का उत्साह प्रोमो और वीडियो रिलीज करके कर रहे है।
The trailer of #Mirzapur2 will be released tomorrow at 1 p.m.
Memers & Mirzapur rn : pic.twitter.com/jlzD2RjKcY— NYPD Prince
(@NypdPrince) October 5, 2020
6 अक्टूबर यानी मंगलवार को ट्रेलर रिलीज हो रहा है लेकिन इससे पहले फैंस सोशल मीडिया पर लगातार मिर्जापुर 2 को लेकर पोस्ट शेयर कर रहे है। सोशल मीडिया पर कई सारे मीम्स वायरल हो रहे है। क्राइम वेब सीरीज के इंतजार में बैठे लोगों ने इसके बाद से ही जमकर ट्वीट कर रहे हैं।
Mirzapur fans :#mirzapur2trailer #MirzapurAbTak#Mirzapur2 pic.twitter.com/TITyshxa20
— JD
(@Jai_deep1) October 5, 2020
दर्शकों में मिर्जापुर वेब सीरीज के उत्साह के लेवेल को देखकर आप अंदाजा लगा सकते है कि कैसे इसके लिए लोग उत्साहित है। सोशल मीडिया पर इन मजेदार मीम्स को आप यहां पर देख सकते है। इन फनी मीम्स को देखकर आपको एक बार के लिए हंसी भी आ जाएगी।
#Mirzapur2
Hey @PrimeVideoIN only 23 days left for season 2 : pic.twitter.com/n2F95MA7Rq— 🆁🅸🆂🅷
🅷 ⍟ (@rishabh_memes) September 30, 2020

#Mirzapur2 trailer dropping tomorrow
My mood today, even though it's a Monday- pic.twitter.com/rl1FSbtOMp— Aastha
(@obsessedme__) October 5, 2020
अगर हम बात करें मिर्जापुर 2 वेब सीरीज के ट्रेलर की तो ये कल यानी मंगलवार की दोपहर एक बजे जारी किया जाएगा। मिर्जापुर 2 वेब सीरीज में मुख्य किरदार के रूप में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु शर्मा और विक्रांत मेसी नजर आने वाले है। वेब सीरीज 23 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।
Excited
#Mirzapur2 @alifazal9 pic.twitter.com/FudUqfkJ5B
— avs_avnish (@AvnishS02800062) September 30, 2020

Ban Laxmmi Bomb: सोशल मीडिया पर #BanLaxmiBomb ट्रेंड में, फिल्म लक्ष्मी बम को बैन करने की मांग
Vicky Kaushal: मीडिया से नजरें चुराए कैटरीना कैफ के घर पर जा रहे थे अभिनेता विक्की कौशल


(@NypdPrince)
(@Jai_deep1) 
🅷 ⍟ (@rishabh_memes)
(@obsessedme__) 