अल्लू अर्जुन की इस सुपरहिट फिल्म का बनेगा रीमेक, इस अभिनेता हो सकती है एंट्री
साउथ फिल्मों के मशहूर अभिनेता अल्लू अर्जुन की तेलुगु फ़िल्म ‘Ala Vaikunthapurramuloo’ सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में आती है। उनकी इस फिल्म ने बॉक्स आफिस पर शानदार कमाई करके अच्छा खासा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। साथ ही उनके फैंस को भी फिल्म काफी पसंद आई थी। इसके बाद अल्लू अर्जुन की फिल्म Ala Vaikunthapurramuloo को डिजिटल प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया। यहां पर भी फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। कुल मिलाकर अगर फिल्म की कहानी अच्छी होगी तो इसे हर जगह पसंद किया जाएगा। अब फिल्म Ala Vaikunthapurramuloo के हिंदी रीमेक को बनाने की बात चल रही है।
जी हां आपको बता दें कि इस वक्त जो खबरें आ रही है उसमे ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म को बॉलीवुड में भी बनने वाली है। एक वेबसाइट की खबर के अनुसार, अभिनेता अल्लू अर्जुन की इस फ़िल्म का हिंदी रीमेक इसके ओरिजिनल मेकर्स ही करेंगे।
वेबसाइट ने सूत्र के हवाले से लिखा कि, अभिनेता अल्लू अर्जुन और एस राधा कृष्णा एक साथ मिलकर इसका हिंदी रीमेक कर रहे हैं। फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है इसके अलावा इस फिल्म के लिए निर्देशक की तलाश भी खत्म हो चुकी है। इसका निर्देशन रोहित धवन करने वाले है जो इससे पहले ढिशुम और देसी ब्वॉयज जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके है। अगर फिल्म में मुख्य किरदार की बात करें तो मेकर्स इसमे दो नई जनरेशन के कलाकारों को लेना चाहते है जिनकी दर्शकों के बीच अच्छी पकड़ हो।
खबरें है कि इसके लिए कार्तिक आर्यन हो सकते है। उनको फिल्म की कहानी भी सुना दी गई है। अब मेकर्स की टीम कार्तिक आर्यन से डेट पर काम कर रही है। फिल्म की कहानी अभिनेता को पसंद आई है। हालांकि इस मामले में अभी मेकर्स की तरफ से कोई भी अधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है।

