मनोरंजन न्यूज डेस्क। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता नागा चैतन्य इन दिनों अपनी अगली फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर सुर्खियों में बने है। आपको बता दें कि नागा चैतन्य जल्द ही आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाले हैं। जिसमे उनका अहम रोल होगा। अब इसी बीच नागा चैतन्य को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसमे ये कहा जा रहा है कि, नागा चैतन्य और पूजा हेगड़े एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं।

नागा चैतन्य और पूजा हेगडे की फिल्म तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज की जाएगी। इन दोनों की फिल्म की अगर हम बात करें तो दोनों कलाकारों की एंट्री पक्की मानी जा रही है। लेकिन खबरों में ये भी कहा जा रहा है कि पूजा हेगड़े के नाम को लेकर अभी फाइनल डिसीजन मेकर्स ने अपनी तरफ से नहीं लिया है।

लेकिन मेकर्स फिल्म में पूजा हेगड़े लीड रोल में देखना चाहते हैं। फिल्म को तमिल फिल्म के डायेक्टर वेंकेट प्रभु डायरेक्ट करेंगे। ये उनकी तमिल में पहली फिल्म होगी। जिसे वो डायरेक्ट करने जा रहे हैं। अगर हम बात करें नागा चैतन्य की तो वो इन दिनों विक्रम कुमार की फिल्म थैंकयू की शूटिंग कर रहे हैं।


