Vikram Vedha teaser रिलीज से पहले Saif Ali Khan और Hrithik Roshan की फिल्म विक्रम वेधा ने मचाया धमाल, 24 घंटे में मिले इतने व्यूज

मनोरंजन न्यूज डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार सैफ अली खान और रितिक रोशन की जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म विक्रम वेधा है। जिसका टीजर मेकर्स ने कुछ दिनों पहले जारी किया था। जिसे देखने के बाद उनके चाहने वाले फिल्म को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित है। फिल्म का टीजर रिलीज होते ही सुर्खियों में था। ये यूट्यूब और ट्विटर पर लगातार ट्रेंड कर रहा था। ऐसे में अब फिल्म विक्रम वेधा के टीजर को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। बता दें कि, विक्रम वेधा के टीजर को 24 घंटे में 2 करोड़ 24 लाख से ज्यादा व्यूज सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर मिले हैं।
इस आंकड़े को देखने के बाद ये साफ जाहिर हो रहा है कि, इस टीजर को लोगों द्वारा पसंद किया गया है। ये एक कंपलीट एंटरटेनमेंट पैकेज हो सकती है। यूट्यूब पर फिल्म विक्रम वेधा के टीजर को 9.4 मिलियन लाइक से मिल चुके हैं। वहीं टीजर को फिल्म इंडस्ट्री से भी काफी सराहना मिली है। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने इस टीजर को लाइक किया है। जिसमे अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, विक्की कौशल, करीना कपूर, रितिक रोशन, सैफ अली खान, आलिया भट्ट, जोया अख्तर, सोनाक्षी सिन्हा, वाणी कपूर, कैटरीना कैफ, कृति सेनन, वरुण धवन और परिणीति चोपड़ा जैसे कई कलाकारों का नाम शामिल है।
अगर हम बात करें फिल्में विक्रम वेधा की तो यह साउथ की साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म का हिंदी रीमेक है। जिसमे सैफ अली खान और रितिक रोशन के अलावा राधिका आप्टे लीड रोल में नजर आने वाली हैं। फिल्म का निर्देशन पुष्कर गायत्री ने किया है। जो ओरिजिनल फिल्म विक्रम वेधा का निर्देशन कर चुके हैं। ये फिल्म 30 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में कई भाषाओं में रिलीज होने जा रही है। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार ने किया है।