मनोरंजन न्यूज डेस्क। छोटे पर्दे का मशहूर विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 15 का ग्रैंड फिनाले हो चुका है। बिग बॉस सीजन 15 की ट्रॉफी अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश अपने नाम कर चुकी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, पिछले काफी समय से ये शो में दर्शकों का लगातार मनोरंजन कर रहा था। हालांकि अब इस सीजन के विनर का नाम अनाउंस हो चुका है, जिसे इस बार टीवी अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश अपने नाम किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में टॉप 5 कंटेस्टेंट थे।

जिसमे तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल और निशांत भट्ट के नाम शामिल थे। इन पांचों प्रतियोगियों के बीच तगड़ी टक्कर देखने को मिली थी। हालांकि सभी को मात देकर तेजस्वी प्रकाश ने ट्रॉफी हथिया ली है। जब सलमान खान तेजस्वी प्रकाश को बिग बॉस सीजन 15 की ट्राफी दे रहे थे तो इस दौरान अभिनेत्री की खुशी देखते ही बन रही थी। सलमान खान रिजल्ट सामने आते ही तेजस्वी प्रकाश को बिग बॉस 15 की ट्रैफी को थमा देते है।

इस तस्वीर में उनकी खुशी देखते ही बनती है। अभिनेत्री ये ट्रॉफी जीतने के बाद काफी खुश नजर आ रही है, वो बिल्कुल बच्चे की तरह अपने इस ट्रॉफी को लिए है। तेजस्वी प्रकाश के बिग बॉस सीजन 15 की ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद कई लोगों ने उनको इस जीत की बधाई दी है। हालांकि आपको बता दें कि तेजस्वी प्रकाश को ये ट्रॉफी जीतने के लिए काफी कड़ी मेहनत भी करनी पड़ी है।


