Samachar Nama
×

'क्रिमिनल जस्टिस' के सेट पर खुशनुमा माहौल बनाए रखते हैं पंकज त्रिपाठी : श्वेता बसु प्रसाद

मुंबई, 4 जून (आईएएनएस)। एक्ट्रेस श्वेता बसु प्रसाद ने वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस' में काम करने के अपने अनुभव को आईएएनएस के साथ साझा किया। उन्होंने अभिनेता पंकज त्रिपाठी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि पंकज त्रिपाठी दूसरे कलाकारों को आरामदायक महसूस कराने और उनके प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करते हैं।
'क्रिमिनल जस्टिस' के सेट पर खुशनुमा माहौल बनाए रखते हैं पंकज त्रिपाठी : श्वेता बसु प्रसाद

मुंबई, 4 जून (आईएएनएस)। एक्ट्रेस श्वेता बसु प्रसाद ने वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस' में काम करने के अपने अनुभव को आईएएनएस के साथ साझा किया। उन्होंने अभिनेता पंकज त्रिपाठी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि पंकज त्रिपाठी दूसरे कलाकारों को आरामदायक महसूस कराने और उनके प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करते हैं।

एक्ट्रेस ने बताया कि पिछले सीजन के मुकाबले उनके लिए यह नया सीजन बहुत आसान रहा।

आईएएनएस से बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ''यह मेरा 'क्रिमिनल जस्टिस' का दूसरा सीजन है। मैं इसमें पंकज त्रिपाठी और डायरेक्टर रोहन सर दोनों के साथ काम कर रही हूं। पिछले सीजन में मैं थोड़ी नर्वस थी। लेकिन, अब मैं पूरे जोश में हूं। मैं पंकज सर के काम और उनकी सोच की काफी प्रशंसा करती हूं। वह बहुत अच्छे कलाकार हैं और अपने व्यवहार से सेट पर खुशनुमा माहौल बनाए रखते हैं।''

श्वेता ने कहा, "जब आप सेट पर होते हो, अपना कॉस्टयूम पहने होते हो और अपने किरदार में पूरी तरह ढले होते हो, तो एक कलाकार होने के नाते मेरे सामने तब पंकज सर सिर्फ माधव मिश्रा होते हैं और मैं लेखा अगस्त्य। मेरे अंदर जो नर्वस वाली फिलिंग्स होती हैं, वह एक्साइटमेंट में बदल जाती हैं। मुझे पंकज सर और रोहन सर का भी पूरा समर्थन मिलता है।''

उन्होंने कहा, "सीरीज में काम करना मेरे लिए अच्छा अनुभव रहा। मैंने काफी कुछ सीखा है। पिछले सीजन के मुकाबले मैंने इस सीजन ज्यादा आरामदायक महसूस किया।"

'क्रिमिनल जस्टिस' का चौथा सीजन अप्लॉज एंटरटेनमेंट और बीबीसी स्टूडियोज इंडिया ने मिलकर बनाया है, और इसे रोहन सिप्पी ने निर्देशित किया है। स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें पंकज त्रिपाठी के साथ मोहम्मद जीशान आयूब, सुरवीन चावला, आशा नेगी, खूशबू आत्रे और मीता वशिष्ठ अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।

'क्रिमिनल जस्टिस' की अब तक की कहानी में गर्लफ्रेंड रोशनी के मर्डर के आरोप में डॉक्टर राज नागपाल को गिरफ्तार किया जाता है। डॉक्टर नागपाल की पत्नी सुरवीन चावला इस केस को लेकर पंकज त्रिपाठी के पास जाती हैं। कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, वैसे-वैसे ही केस में नए ट्विस्ट सामने आते रहते हैं। डॉक्टर नागपाल के अलावा एक और शख्स को गिरफ्तार किया जाता है।

--आईएएएनएस

पीके/जीकेटी

Share this story

Tags