Samachar Nama
×

Diljit Dosanjh की फिल्म हौसला रख का गाना रिलीज होते ही अभिनेता पर भड़के Shehnaaz Gill के फैंस

Shehnaaz Gill: दिलजीत दोसांझ के साथ शहनाज ने शेयर की ये तस्वीर, फ्लॉन्ट कर रही बेबी बंप

मनोरंजन न्यूज डेस्क। टीवी और बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद उनकी खास दोस्त शहनाज गिल सदमे से बाहर निकलने की कोशिश कर रही है। धीरे-धीरे वो अपनी जिंदगी को ट्रैक पर लाने की कोशिश में है। बीते दिनों शहनाज गिल का एक वीडियो सामने आया था जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा था। इस वीडियो में शहनाज गिल अपने को स्टार अभिनेता दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आ रही थी।

Sidharth Shukla’s anger broke out on those spreading rumors of breakup with Shehnaaz Gill, said, ‘Brother, to open eyes…’

अब इसी बीच अभिनेत्री शहनाज गिल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे ये कहा जा रहा है कि, दिलजीत दोसांज ने अपने गाने शेर से शहनाज गिल को निकाल दिया है। बता दें कि हाल ही में फिल्म हौसला राख का पहला गाना शेर रिलीज किया गया है। जिसमे सिर्फ अकेले दिलजीत दोसांझ ही नजर आ रहे है। इस गाने में शहनाज गिल नहीं दिखाई दे रही है।

Shehnaaz Gill: गुपचुप तरीके से सिद्धार्थ के साथ अपने प्यार का ऐलान कर रही शहनाज गिल

गाने के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर कु्छ लोगों का कहना है कि दिलजीत ने इस गाने से शहनाज गिल को निकाल दिया है। शहनाज गिल को ना देखने की वजह से फैंस हैरत में पड़ गए और कई लोगों ने दिलजीत दोसांझ पर सवाल भी उठाए। लोगों का कहना है कि आखिर फिल्म के गाने में शहनाज क्यों नहीं दिखाई दे रही है।

Shehnaaz Gill: दिलजीत दोसांझ के साथ शहनाज ने शेयर की ये तस्वीर, फ्लॉन्ट कर रही बेबी बंप

सोशल मीडिया पर फिल्म का गाना वायरल हो रहा है। फिल्म हौसला रख के गाने शेर को अब तक ढेर सारे व्यूज भी मिल चुके है। अगर हम बात करें फिल्म हौसला रखें की तो इसमे शहनाज गिल और दिलजीत दोसांझ ​मुख्य किरदार में नजर आने वाले है। फिल्म इसी दशहरे में 15 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।

Shehnaaz Gill: फैन ने शहनाज गिल से पूछा ऐसा सवाल तो अभिनेत्री ने ग्लैमर की दुनिया की खोली पोल

Share this story