Samachar Nama
×

Shaheer Sheikh father dies कोरोना वायरस ने ले ली अभिनेता शहीर शेख के पिता की जान, अली गोनी ने जताया दुख

shaheer

मनोरंजन न्यूज डेस्क। देश में कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर से बढ़ता जा रहा है। आम जन से लेकर टीवी और बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के कई सेलेब्स हाल ही में कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। आपको बता दें कि बीते दिन ही टीवी के मशहूर अभिनेता शहीर शेख के पिता को कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया था। जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया और वहां उनका इलाज चल रहा था। लेकिन लगातार उनकी तबीयत बिगड़ती जा रही थी।

Honoured To Work With Annu Kapoor Says Shaheer Sheikh


अब इसी बीच एक बुरी खबर आई है, अभिनेता शहीर शेख के पिता का निधन हो गया है। शहीर शेख ने बीते दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया था कि, कोरोना वायरस की वजह से उनके पिता की हालत काफी गंभीर बनी हुई है।


शहीर शेख के पिता वेंटीलेटर पर जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे। हालांकि उनके पिता शहर शहरनवाज शेख कोरोना वायरस से खुद को नहीं बचा पाया और इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इस बात की जानकारी मशहूर टीवी अभिनेता अली गोनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दिया। जिसमे उन्होंने लिखा कि, ऊपरवाला अंकल की रूह को सुकून बक्शे, शहीर शेख मेरे भाई तुम हिम्मत मत हारना।

I Liked The Idea Of A Show That Is Set In The 18th Century Says Shaheer Sheikh On Paurashpur

अभिनेता द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट को आप यहां पर देख सकते हैं। जिसमें उन्होंने शहीर शेख के पिता के निधन की जानकारी दी है। अभिनेता शहीर शेख अपने पिता के निधन के बाद पूरी तरह से टूट चुके है। हालांकि टीवी इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने उनके इस पोस्ट पर शहीर शेख के पिता के निधन पर दुख व्यक्त किया है।

I Liked The Idea Of A Show That Is Set In The 18th Century Says Shaheer Sheikh On Paurashpur

Share this story