'तुम बेहद खास...' शादी की 14वीं सालगिरह पर दुलकर सलमान ने पत्नी के लिए लिखा इमोशनल मैसेज
मुंबई, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। मलयालम अभिनेता दुलकर सलमान ने शादी की 14वीं सालगिरह पर पत्नी अमल सूफिया को खास अंदाज में बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर पत्नी की तस्वीरें शेयर करते हुए एक भावुक संदेश लिखा। दुलकर ने कहा कि 14 साल पहले हम दो अलग-अलग लोग थे, लेकिन आज हमने साथ मिलकर एक खूबसूरत घर और जिंदगी बनाई है।
दुलकर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पत्नी के साथ की तस्वीरें पोस्ट करते हुए एक दिल छूने वाला मैसेज भी लिखा। दुलकर ने लिखा, "आज से 14 साल पहले, हम दो अलग-अलग घरों के दो अलग इंसान थे, जिनकी नई-नई शादी हुई थी और हम स्टेज पर साथ खड़े थे। हम दोनों बेहद नर्वस थे। लेकिन, नई दुनिया के लिए उम्मीद से भरे थे। आगे क्या होने वाला है, इसे लेकर हम दोनों उत्साहित थे। आज शादी के 14 साल पूरे हो चुके हैं और हमने मिलकर शानदार घर और खूबसूरत दुनिया बनाई है, वह भी अपनी सबसे बड़ी ब्लेसिंग के साथ।"
उन्होंने आगे लिखा कि अब दोनों अपने करियर और घर में अपने सपनों को इंडिपेंडेंट तरीके से और साथ मिलकर पूरा कर रहे हैं। दुलकर ने अमल के लिए कहा, "मैं तुम्हारा बहुत शुक्रगुजार हूं। इस जिंदगी के लिए धन्य हूं और गर्व महसूस करता हूं। हालांकि, दुनिया मानेगी कि तुम हमेशा बेहतर रहोगी। तुम मेरे लिए बेहद खास हो। हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी मेरी जान। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं।"
दुलकर सलमान और अमल सूफिया की शादी 22 दिसंबर 2011 को चेन्नई में हुई थी। यह एक अरेंज्ड कम लव मैरिज थी। दोनों की मुलाकात स्कूल के दिनों में हुई, लेकिन शादी के लिए परिवार ने रिश्ता आगे बढ़ाया। अमल सूफिया पेशे से आर्किटेक्ट हैं और काफी प्राइवेट लाइफ जीती हैं। कपल की एक बेटी भी है।
दुलकर अक्सर अपनी फैमिली के साथ खास समय बिताते नजर आते हैं और अमल को अपनी लाइफ की सबसे बड़ी स्ट्रेंथ मानते हैं। दुलकर ने मलयालम, तमिल, तेलुगू के साथ ही हिंदी फिल्मों में भी शानदार काम कर अपनी अलग पहचान बनाई है।
--आईएएनएस
एमटी/एबीएम

