Shabana Azmi ने पुरानी तस्वीर शेयर कर पति Javed Akhtar को दी शादी की सालगिरह की बधाई
बॉलीवुड न्यूज डेस्क। बॉलीवुड की मशहूर दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी और गीतकार जावेद अख्तर की आज शादी की सालगिरह है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शबाना आज़मी और जावेद अख्तर की शादी को 37 साल पूरे हो चुके हैं। इस खास मौके पर अभिनेत्री शबाना आजमी ने अपने गीतकार पति जावेद अख्तर को शादी की सालगिरह की बधाई दी है। महज कुछ समय पहले शबाना आजमी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बेहद पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए अपने पति जावेद अख्तर को शादी की सालगिरह की बधाई दी है।
37 years .. the total has been better than the sum of its parts..Happy anniversary ❤️❤️ pic.twitter.com/vV3EOk3yLG
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) December 9, 2021





