Samachar Nama
×

स्क्रीन से दूर रहने के सवाल पर बोलीं माधुरी दीक्षित, 'मेरे लिए प्रोजेक्ट्स के क्वांटिटी से ज्यादा क्वालिटी महत्वपूर्ण'

मुंबई, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित लंबे समय के बाद पर्दे पर वापसी कर रही हैं। वह जल्द ही एक बहुप्रतीक्षित थ्रिलर सीरीज 'मिसेज देशपांडे' में नजर आने वाली हैं। इस बीच आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह इतने दिनों तक स्क्रीन से दूर क्यों थीं?
स्क्रीन से दूर रहने के सवाल पर बोलीं माधुरी दीक्षित, 'मेरे लिए प्रोजेक्ट्स के क्वांटिटी से ज्यादा क्वालिटी महत्वपूर्ण'

मुंबई, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित लंबे समय के बाद पर्दे पर वापसी कर रही हैं। वह जल्द ही एक बहुप्रतीक्षित थ्रिलर सीरीज 'मिसेज देशपांडे' में नजर आने वाली हैं। इस बीच आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह इतने दिनों तक स्क्रीन से दूर क्यों थीं?

आईएएनएस से बात करते हुए माधुरी दीक्षित ने कहा कि वह आजकल बहुत सोच-समझकर ही किसी प्रोजेक्ट का चुनाव करती हैं। अब मेरे लिए फिल्मों या वेब सीरीज की क्वांटिटी से ज्यादा क्वालिटी मायने रखती है। कलाकार को वही काम करना चाहिए जिससे उसे खुशी और संतुष्टि मिले, न कि सिर्फ स्क्रीन पर बने रहने के लिए काम करना चाहिए।

माधुरी ने कहा, ''मैं ऐसे किरदार निभाना चाहती हूं, जिसे लेकर मैं हर सुबह उत्साह के साथ काम पर जाऊं। मन में यह भावना हो कि आज कुछ खास और चुनौतीपूर्ण करने जा रही हूं। यही वजह है कि मैं अब सिर्फ वही भूमिकाएं चुनती हूं, जो मुझे भीतर से प्रेरित करती हैं।''

आईएएनएस से बातचीत में माधुरी ने निर्देशक नागेश कुकुनूर का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ''मैं उन्हीं फिल्ममेकर्स के साथ काम करना चाहती हूं, जिन पर मुझे भरोसा हो कि वे कहानी और किरदार के साथ पूरा न्याय करेंगे। नागेश कुकुनूर जैसे निर्देशक किरदारों की गहराई को समझते हैं और कलाकार को अपनी पूरी क्षमता दिखाने का मौका देते हैं।''

माधुरी दीक्षित का मानना है कि फिल्म या सीरीज बनाना किसी एक व्यक्ति का काम नहीं होता। यह पूरी टीम की मेहनत का नतीजा होता है।

उन्होंने कहा, "अगर कहानी अच्छी न हो, किरदार ठीक से लिखा न गया हो, या निर्देशक और निर्माता का विजन स्पष्ट न हो, तो अकेला अभिनेता कुछ नहीं कर सकता। एक अच्छे प्रोजेक्ट के लिए मजबूत स्क्रिप्ट, संवेदनशील निर्देशन, अच्छे लेखक, और जिम्मेदार निर्माता होना बहुत जरूरी है। मैं अब ऐसे ही मजबूत प्रोजेक्ट्स का इंतजार कर रही हूं।"

आने वाली सीरीज ''मिसेज देशपांडे'' में माधुरी दीक्षित एक बेहद गंभीर और अलग तरह के किरदार में नजर आएंगी। इस सीरीज में वह एक सीरियल किलर की भूमिका निभा रही हैं, जो उनके अब तक के रोमांटिक और पारंपरिक किरदारों से बिल्कुल अलग है।

सीरीज 'मिसेज देशपांडे' 19 दिसंबर से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली है।

--आईएएनएस

पीके/एबीएम

Share this story

Tags