Samachar Nama
×

बुर्ज खलीफा पर फिल्म 83 का ट्रेलर देख गदगद हुए Ranveer Singh और Deepika Padukone, 24 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म

Ranveer Singh

बॉलीवुड न्यूज डेस्क। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म 83 है। जिसका ट्रेलर बीते दिनों रिलीज किया गया था। फिल्म 83 का ट्रेलर देखने के बाद अब उनके चाहने वालों को फिल्म की रिलीज का इंतजार है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की फिल्म की रिलीज के लिए फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। ये फिल्म आगामी 24 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

A post shared by Deepika Padukone Fan Account🧿 (@deepikacraze_)

Ranveer Singh

फिल्म 83 की रिलीज डेट करीब होने की वजह से मेकर्स और कलाकारों ने इसका प्रमोशन भी शुरू कर दिया है। बीते देने की फिल्म 83 की पूरी टीम दुबई पहुंची थी। इस दौरान फिल्म के ट्रेलर को दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया है। ये देखकर ना सिर्फ फैंस बल्कि खुद अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी काफी ज्यादा उत्साहित हो गई।

83 Trailer-1-11.jpg

दीपिका पादुकोण ने अभिनेता और पति रणवीर सिंह का हाथ पकड़कर उन्हें साइट हग किया है। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जो इस वक्त जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे लोग फिल्म का ट्रेलर देखते नजर आ रहे है।

83 में रणवीर सिंह ने मेरे किरदार को निभाने के लिए एथलेटिक्स और शानदार अभिनय पेश किया है - कपिल देव

फिल्म 83 की कहानी भारत द्वारा पहली बार जीते गए क्रिकेट वर्ल्ड कप पर आधारित है। जिसमें मुख्य किरदार के रूप में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के अलावा बोमन ईरानी, पंकज त्रिपाठी, एमी विर्क, हार्दे संधू जैसे कलाकार मुख्य किरदार में नज़र आने वाले है, इसका निर्देशन कबीर खान ने किया है।

Ranveer Singh

Share this story