Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 को लेकर मेकर्स की बड़ी प्लानिंग, सोनू सूद की हो सकती है एंट्री
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अभिनेता अल्लू अर्जुन आने वाले दिनों में बैक टू बैक कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। जिसकी तैयारी वो पिछले काफी समय से कर रहे है। अल्लू अर्जुन की अगली फिल्मों की लिस्ट में पुष्पा 2 भी शामिल है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अल्लू अर्जुन इन दिनों पुष्पा पर काम कर रहे है। तो अब मेकर्स ने इसका सीक्वल बनाने की प्लानिंग भी चल रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये फिल्म मेकर्स बड़े स्तर पर बना रहे हैं।

फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना नजर आने वाले है। इसका निर्देशन सुकुमार करने वाले है। यहां पर सबसे ज्यादा बात ये है कि अल्लू अर्जुन की पुष्पा को केजीएफ और बाहुबली की तर्ज पर दो पार्ट में रिलीज किए जाने की तैयारी है। फिल्म की शूटिंग करीब पूरी बताई जा रही है। कुछ हिस्से की शूटिंग बाकी है। अब मेकर्स पुष्पा के बाद पुष्पा 2 की तैयारी में जुट गए है।

इस फिल्म के पहले पार्ट में जहां अल्लू अर्जुन की टक्कर मलायम अभिनेता फहाद फासिल के साथ टक्कर देते हुए नजर आने वाले है। वहीं फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए मेकर्स ने एक धांसू स्टार की एंट्री होने की खबरें आ रही है। इस वक्त की आई ताजा खबरों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ बॉलीवुड के स्टार अभिनेता सोनू सूद को लिया जा सकता है।

सोनू सूद न सिर्फ हिंदी फिल्म जगत बल्कि साउथ सिने दर्शकों के बीच भी जाना-माना नाम है। इससे पहले सोनू सूद ने बॉलीवुड के साथ साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी काम कर चुके है। फिल्म पुष्पा 2 में अभिनेता सोनू सूद हिस्सा बन सकते है। लेकिन अब तक मेकर्स की तरफ से पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है।


