Samachar Nama
×

पहली बार इस किरदार में नजर आएंगे प्रभास, स्पिरिट की कहानी हुई लीक

Prabhas expressed gratitude on the first anniversary of ‘Saho’ ‘साहो’ की पहली सालगिरह पर प्रभास ने जताया आभार

मनोरंजन न्यूज डेस्क। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर सुपरस्टार अभिनेता प्रभास इन दिनों अपने कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। वो आने वाले दिनों में कई फिल्मों से बॉक्स आफिस पर धमाका करने वाले है। जिसमे उनकी फिल्म स्पिरिट भी शामिल है। कुछ समय पहले ही से प्रभास की फिल्म फिल्म स्पिरिट लेकर अधिकारी तौर पर ऐलान किया गया था। ऐलान के बाद से उनके चाहने वालों की नजर फिल्म स्पिरिट पर बनी हुई है। अब प्रभास की फिल्म स्पिरिट को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है।

Prabhas Salaar Film: बड़ी खबर केजीएफ मेकर्स ने अगली फिल्म का किया ऐलान, फिल्म Salaar से प्रभास धांसू लुक आया सामने

प्रभास पहली बार अर्जुन रेड्डी से मशहूर डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की अगली फिल्म में नजर आने वाले हैं। फिल्म स्पिरिट में अभिनेता प्रभास का अलग अवतार दिखाई देने वाला है। हालांकि अब इसी बीच खबरों में कहा जा रहा है कि फिल्म स्पिरिट की कहानी लीक हो गई है। काफी सतर्कता बरतने के बाद भी इस फिल्म की कहानी लीक हो गई है। इसका खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि खुद फिल्म के निर्माता भूषण कुमार ने कर दिया है।

Prabhas: सलमान खान की इस हीरोइन के साथ रोमांस करते नजर आएंगे प्रभास

एक खास बातचीत के दौरान भूषण कुमार ने कहा कि, अभी फिल्म पर काम करना बाकी है। उन्होंने कहा ये एक बहुत अच्छा प्रोजेक्ट है। इसमे सुपरस्टार प्रभास एक पुलिसमैन के रोल में दिखेंगे। इस जानकारी के बाद प्रभास के चाहने वालों की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। बता दें कि, इससे पहले अब तक प्रभास ने किसी फिल्म में ऐसा किरदार नहीं निभाया है।

PRABHAS की ‘आदिपुरुष’ की शूटिंग हुई शुरू

ऐसे में उनके चाहने वाले उनको यूनिफार्म में देखने के लिए उत्साहित है। संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म के अलावा प्रभास आने वाले दिनों में सलार, आदिपुरुष और प्रोजेक्ट के जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।

Prabhas: आदिपुरूष से सामने आया प्रभास का पहला लुक, सोशल मीडिया पर वायरल

Share this story