Pankaj Tripathi पर क्यों भड़के Panchayat 3 के विधायक जी, कालीन भईया पर तंज कसते हुए बोले 'कायर होते हैं ऐसे लोग....'
गॉसिप न्यूज़ डेस्क - 'पंचायत 3' में विधायक जी का किरदार निभाने वाले एक्टर पंकज झा ने पंकज त्रिपाठी पर कटाक्ष किया है। पंकज झा ने कुछ दिन पहले पंकज त्रिपाठी पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि कुछ एक्टर्स "दूसरे एक्टर की चप्पल चुराने" के अपने संघर्ष को ग्लैमराइज करते हैं। वहीं, अब पंकज झा ने पंकज त्रिपाठी का नाम लिए बिना पीठ पीछे राजनीति करने वालों की निंदा की है। पढ़िए विधायक जी ने क्या कहा।

पंकज झा पंकज त्रिपाठी और अनुराग कश्यप से क्यों नाराज हैं?
आपको बता दें, फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने पंकज झा के साथ 'ब्लैक फ्राइडे' और 'गुलाल' जैसी फिल्मों में काम किया है। जब वे 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' (2012) बना रहे थे, तो उन्होंने सुल्तान कुरैशी के किरदार के लिए पंकज झा से संपर्क किया था। हालांकि, यह रोल पंकज झा की जगह पंकज त्रिपाठी को मिल गया और इसके बाद पंकज त्रिपाठी ने फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा नाम कमाया।

'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के दौरान क्या हुआ, यह बताते हुए पंकज झा ने कहा, 'मैं एक फिल्म की शूटिंग के लिए पटना गया था। जब मैं वहां शूटिंग कर रहा था, तो मुझे उनका एक मैसेज आया। वो मुझे मुंबई बुला रहे थे। मैंने उनसे कहा कि मैं एक फिल्म की शूटिंग कर रहा हूं और एक-दो दिन में वापस आ जाऊंगा। फिर मुझे पता चला कि जिस रोल के लिए वो मुझे बुला रहे थे, वो रोल उन्होंने किसी और को दे दिया है। वैसे भी, मैं अनुराग से बहुत प्यार करता हूं और मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है।'

'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के पीछे की राजनीति पर बोले पंकज
जब पंकज झा से 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के पीछे की राजनीति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने डिजिटल कमेंट्री को दिए इंटरव्यू में कहा, "मेरे पीठ पीछे की राजनीति से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। अगर मैं इस राजनीति से परेशान हो गया तो राजनीति करने वाला जीत जाएगा, है न? तो मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता और जो लोग पीठ पीछे राजनीति करते हैं, वो आम तौर पर कायर होते हैं। है न? वरना वो सामने आकर खुलकर सामने आते।"

