Samachar Nama
×

दमदार एक्शन से भरपूर Special Ops 2 का ट्रेलर लॉन्च! आतंक के बाद अब साइबर वॉर से देश को बचाएगा हिम्मत सिंह, जाने कब होगी रिलीज़ ?

दमदार एक्शन से भरपूर Special Ops 2 का ट्रेलर लॉन्च! आतंक के बाद अब साइबर वॉर से देश को बचाएगा हिम्मत सिंह, जाने कब होगी रिलीज़ ?

साल 2020 में जब पूरा देश लॉकडाउन में था, तब OTT मनोरंजन का सबसे बड़ा माध्यम बन गया था। उस दौरान कई वेब सीरीज रिलीज हुईं जिन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला। फिल्ममेकर नीरज पांडे भी अपनी पहली वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स' लेकर आए जो समय के साथ सभी की पसंदीदा बन गई। अब करीब 5 साल बाद इसका सीजन 2 भी आने वाला है जिसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है।


'स्पेशल ऑप्स सीजन 2' के साथ हिम्मत सिंह की वापसी
'स्पेशल ऑप्स' सीरीज की लोकप्रियता 'पंचायत', 'फैमिली मैन' और 'पाताल लोक' जितनी ही मानी जाती है। इस सीरीज से एक्टर केके मेनन का किरदार एजेंट हिम्मत सिंह काफी मशहूर हुआ था। इसके पहले सीजन में हिम्मत सिंह ने अपनी स्पेशल ऑपरेशन टीम के साथ आतंकवाद का खात्मा किया था। बाद में मेकर्स हिम्मत सिंह यानी 'स्पेशल ऑप्स 1.5' की कहानी भी लेकर आए। अब सीजन 2 भी आने वाला है जिसमें वो अपने देश को एक बड़े साइबर अटैक से बचाएगा। 'स्पेशल ऑप्स' के नए सीजन में क्या होगा?

टीजर की शुरुआत एआई तकनीक के फायदे और नुकसान दिखाने से होती है, जिसके बाद एक वैज्ञानिक का अपहरण हो जाता है। हिम्मत सिंह बताता है कि वैज्ञानिक को बचाते हुए उसने अपने एक काबिल अफसर को भी खो दिया है। वैज्ञानिक के अपहरण के पीछे कलेक्टर का हाथ है, जो इस देश के यूपीआई यूजर्स का सारा डेटा चाहता है। अब हिम्मत सिंह वैज्ञानिक को बचाने के साथ-साथ देश को साइबर अटैक से बचाने के ऑपरेशन की कमान भी संभालेंगे, जिसमें भरपूर एक्शन, सस्पेंस और ड्रामा शामिल होगा।

'स्पेशल ऑप्स 2' में पिछले सीजन से आगे की कहानी दिखाई जाएगी। इस बार हिम्मत सिंह की बेटी को भी अपने असली पिता का राज पता चल जाएगा। वहीं हिम्मत सिंह की टीम में कुछ नए साथी भी जुड़ते नजर आ सकते हैं, जो उसके ऑपरेशन को सही तरीके से अंजाम देने में उसकी मदद करेंगे। इस बार भी पिछले सीजन की तरह हिम्मत सिंह के साथ उसका दोस्त पुलिस अफसर अब्बास शेख जुड़ेगा। नीरज पांडे और शिवम नायर द्वारा निर्देशित 'स्पेशल ऑप्स 2' सीरीज 11 जुलाई से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।

Share this story

Tags