बॉलीवुड न्यूज डेस्क। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार अपनी जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म अतरंगी रे का इन दिनों प्रमोशन करने में व्यस्त है। जिसके लिए अक्षय कुमार मशहूर टीवी कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में नजर आने वाले हैं। इस दौरान अक्षय कुमार के साथ अभिनेत्री सारा अली खान और आनंद एल राय भी नजर आएंगे। अब इस शो का एक प्रोमो सामने आया है जो इस वक्त सुर्खियों में है।

इस वीडियो में अभिनेता अक्षय कुमार ने शो में सपना का किरदार निभाने वाले अभिनेता और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की टांग खिंचाई की है। कृष्णा अभिषेक को उनके मामा गोविंदा का नाम लेकर अक्षय कुमार उनकी टांग खिंचाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

बंद हुई Farhan Akhtar और Rakul Preet Singh की 100 करोड़ी फिल्म, फैंस को लगेगा झटका
प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कि, अक्षय कुमार कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक का मजाक बनाते हुए कहते हैं कि, कभी नकली अमिताभ जी बनता है, कभी नकली जैकी, सब नकली लेकिन मामा से पंगा असली लिया है। ये सुनकर वहां मौजूद सभी लोग ठहाके मारकर जोर से हंसने लगते हैं और कृष्णा अभिषेक की बोलती बंद हो जाती है।
Iss baar Sunday hoga #Atrangi aur anokha kyunki @akshaykumar marenge hasi ka chauka! 😂 Dekhiye #TheKapilSharmaShow, iss Shani-Ravi raat 9:30 baje, sirf Sony par. pic.twitter.com/DkMmtSItqH
— sonytv (@SonyTV) December 17, 2021

सोशल मीडिया पर छोटी ड्रेस की वजह से ट्रोल हुई Rashmika Mandanna, वायरल वीडियो
द कपिल शर्मा शो का ये प्रोमो वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है, जिसे आप यहां पर देख सकते हैं। अगर हम बात करें फिल्म अतरंगी रे की तो ये ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 24 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। जिसमे अक्षय कुमार, सारा अली खान के साथ अभिनेता धनुष मुख्य किरदार में नजर आएंगे।

शादी के बाद तुरंत ये काम करेंगी Katrina Kaif, सामने आ रही ऐसी खबरें

