Samachar Nama
×

soorarai pottru की तरह सूर्या ने इन फिल्मों में भी मचाया था धमाल

तमिल इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक सूर्या भी माने जाते हैं। यह एक ऐसे कलाकार हैं जो अपने किरदार को लेकर हमेशा एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं। यह हमेशा एक नए किरदार को निभाते हुए नजर आते हैं इनकी वजह से साउथ इंडस्ट्री आज वह फेमस हुई है। अभी हाल ही में रिलीज
soorarai pottru की तरह सूर्या ने इन फिल्मों में भी मचाया था धमाल

तमिल इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक सूर्या भी माने जाते हैं। यह एक ऐसे कलाकार हैं जो अपने किरदार को लेकर हमेशा एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं। यह हमेशा एक नए किरदार को निभाते हुए नजर आते हैं इनकी वजह से साउथ इंडस्ट्री आज वह फेमस हुई है। अभी हाल ही में रिलीज हुई सूरराई पॉटरु को लोगों ने बेहद पसंद किया है इस फिल्म में उन्होंने बहुत ही बेहतरीन अभिनय किया है। बता दें इससे पहले भी सुपरस्टार सूर्या ने कई फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया है। इन्होंने सिंघम और गजनी जैसी फिल्मों में भी अपना बेहतरीन अभिनय दिया है। बता दे इनकी फिल्म soorarai potru ने कई रिकॉर्ड को तहस-नहस किया है। इस फिल्म को रेटिंग देने वाली साइट आईएमडीबी पर सूर्य की इस फिल्म को 9 पॉइंट एक रेटिंग मिली है। इसी के साथ यह फिल्मी दुनिया की सबसे ज्यादा रेटिंग हासिल करने वाली तीसरी फिल्म बन चुकी है। सूर्या के फैंस साथ-साथ भारत के लिए भी खुशी की बात है। लेकिन सिर्फ यही फिल्में नहीं सूर्य की कई ऐसी फिल्में है जो रोमांच से भरी हुई हैं इनके बारे में हिंदी ऑडियंस बहुत ही कम जानती है तो आइए उनके बारे में भी कुछ बातें कर लेते हैं।

Pithamagan'पिथमगन

सुपरस्टार सूर्या की इस फिल्म को 2003 में रिलीज किया गया था फिल्म को बहुत ही अच्छी सफलता मिली थी। और फिल्म को क्रिटिक्स ने भी बहुत ही सराहनीय में सूर्य के साथ सुपरस्टार विक्रम भी नजर आए थे विक्रम को उनके गजब के रोल के लिए बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है सूर्य के सभी को बाला ने निर्देशन किया था।

The First Look Poster Of Suriya 24 Movie | 149773 | Latest Stills & Posters24

कई लोगों का मानना कि भारत में साइंस फिक्शन फिल्में जाता नहीं चल पाती है। लेकिन ऐसा नहीं है सूर्य की इस फिल्म को बहुत ही प्यार मिला था फिल्म को 2016 में रिलीज किया गया था।

Share this story