Web Series Grahan: रिलीज से पहले मुसीबत में पड़ी वेब सीरीज ग्रहण, सोशल मीडिया पर हो रही बैन करने की मांग
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आए दिन एक के बाद एक कई सारे प्रोजेक्ट रिलीज किए जा रहे हैं। जिसको फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं। दर्शक सिनेमाघरों में फिल्में देखने से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही कंटेंट देखना पसंद कर रहे है। ऐसे में आने वाले दिनों में कई वेब सीरीज और फिल्में रिलीज की जाने वाली है। जिसमें ग्रहण वेब सीरीज भी शामिल है। आपको बता दें कि ग्रहण वेब सीरीज लेखक सत्य व्यास के उपन्यास चौरासी पर आधारित है। सत्य व्यास के नोबेल चौरासी पर आधारित ग्रहण को जल्द ही डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाने वाला है। लेकिन इससे पहले वेब सीरीज विवादों में फंस गई है। 
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया पर एक समुदाय लगातार वेब सीरीज को बैन करने की मांग कर रहा है। सत्य व्यास के उपन्यास चौरासी पर आधारित वेब सीरीज ग्रहण को लेकर इन दिनों विवादों रहा है। एक समुदाय वेब सीरीज को बैन करने की मांग की है। बुधवार यानी आज ट्विटर पर हैशटैग बैन ग्रहण वेब सीरीज ट्रेंड कर रहा है। इस हैशटैग का इस्तेमाल कर लोगों ने सोशल मीडिया पर वेब सीरीज को बैन करने की मांग शुरू कर दी है। 
लोगों का कहना है कि इस सीरीज में उनके लोगों की गलत छवि पेश की गई है। ग्रहण वेब सीरीज में 1984 दंगों पर आधारित है। जिसमे सिखों को इस दंगो का दोषी बताने की कोशिश की जा रही है।
They are literally presenting a false information. This is not acceptable….!
Never forgot 1984 #BanGrahanWebSeries pic.twitter.com/t7tPZXdBqJ— ਹਰਮਨਦੀਪ ਸਿੰਘ (@HarmanMalla) June 23, 2021
जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता। अलावा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से भी मेकर्स के खिलाफ एक्शन की मांग की है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्रहण वेब सीरीज बाप बेटी की कहानी है।

जो 1984 में हुए दंगों के आसपास से बुनी गई है। वेब सीरीज को 24 जून को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा। इसके कुल 8 एपिसोड है।
Stop playing with our pain. We strongly condemns and ask you not to release such series. #BanGrahanWebSeries @DisneyPlusHS @Disney @disneyplus pic.twitter.com/gIoBljSmtj
— Jassu
![]()
ਗਰਮ ਖਿਆਲੀ (@Its_RoyalJass) June 23, 2021
वेब सीरीज का निर्देशन रंजन चंदेल ने किया है। जिसमें मुख्य किरदार के रूप में पवन मल्होत्रा, जोया हुसैन, अंशुमन पुष्कर जैसे कलाकार नजर आए हैं।

KKK Promo: खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 से सामने आया राहुल वैद्य का प्रोमो, शेरों को देखकर निकल गई चीखें
Thalapathy Vijay: इस बॉलीवुड यंग स्टार के जबरा फैन हैं थालापाति विजय, थलाइवा के नाम से बुलाते हैं


ਗਰਮ ਖਿਆਲੀ (@Its_RoyalJass)