Narappa Trailer: धनुष की असुरन की कॉपी है वेंकटेश की यह फिल्म
भारत में हर साल कई सारी रीमेक फिल्में बनती हैं और रिलीज होती हैं। लेकिन रीमेक फिल्मों में सबसे बड़ी दिक्कत यह होती है कि इन फिल्मों को अग्नि परीक्षा से गुजारना पड़ता है। एक्टिंग से लेकर फिल्म की सारी खूबियों को नापा तौला जाता है। ऐसा ही कुछ वेंकटेश की आने वाली फिल्म नरप्पा को लेकर हो रहा है। यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई धनुष की फिल्म असुरन की तेलुगू रिमेक है। धनुष की इस फिल्म ने बेस्ट एक्टर और बेस्ट फिल्म का पुरस्कार जीता था।
अब इस फिल्म का तेलुगु में रीमेक मनाया जा रहा है। धनुष की भूमिका डग्गुबाती वेंकटेश निभाते हुए नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है।
वैसे तो देखा जाए धनुष की फिल्म असुरन तेलुगू रिमेक फिल्म के ट्रेलर में कुछ नया नहीं है। पूरा ट्रेलर असुरन की तरह है। कहानी से लेकर लोकेशन, सिनेमैटोग्राफी, बैकग्राउंड स्कोर इमोशन सब कुछ बिल्कुल धनुष की फिल्म असुरन की तरह ही है।
ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगता है कि मेकर्स ने बहुत ही फूंक-फूंक कर कदम रखा है और असुरन की कॉपी करने में इन्होंने कोई भी कसर नहीं छोड़ी है। लेकिन अब ऐसे में दर्शकों का क्या रिएक्शन होता है इसके बारे में भी कुछ भी कहा नहीं जा सकता। क्योंकि अभी इस फिल्म का सिर्फ ट्रेलर है रिलीज हुआ है। वेंकटेश की इस फ़िल्म को अमेज़न प्राइम वीडियो पर 16 जुलाई को रिलीज किया जा रहा है।
जानकारी के लिए बता दें फिल्म असुरन में धनुष की पत्नी का किरदार मंजू वरियर ने निभाया था, तो वहीं तेलुगू फिल्म में वेंकटेश की पत्नी का किरदार प्रियामणि राज ने निभाया है।

