Samachar Nama
×

Netflix को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में Amazon Prime Video, जल्द रिलीज करेगा कोरियन ड्रामा सीरीज और फिल्में

web

मनोरंजन न्यूज डेस्क। अमेज़न प्राइम वीडियो ने हाल ही में अपने दर्शकों को एक बड़ा झटका देते हुए सब्सक्रिप्शन की रेट बढ़ा दिया है। जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले जहां सालाना सब्सक्रिप्शन के लिए सब्सक्राइबर्स को 999 रुपए देने पड़ते थे वहीं अब 1499 रुपए सालाना सब्सक्रिप्शन के देने होंगे। इसके बाद लगातार अमेज़न प्राइम वीडियो नई नई चालें चल रहा है। बता दें कि अब अमेज़न प्राइम वीडियो अपने दर्शकों के लिए कई कोरियन ड्रामा सीरीज और फिल्में रिलीज करने वाला है।

web

जिसका ऐलान हाल ही में अमेज़न प्राइम वीडियो ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों नेटफ्लिक्स ने कोरियन ड्रामा सीरीज स्कविड गेम्स रिलीज की गई थी, जिसे दुनिया भर की तरफ से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इस सीरीज से नेटफ्लिक्स की ताबड़तोड़ कमाई हुई है। इस सीरीज ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इतिहास रच दिया है और इसी के साथ ये सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज की लिस्ट में शामिल हो गई है।

WEB SERIES

वेब सीरीज स्कविड गेम्स के हिट होने के बाद दर्शक लगातार कोरियन सीरीज और फिल्में ढूंढ ढूंढकर देख रहे हैं। इसी का फायदा उठाते हुए अब अमेज़न प्राइम वीडियो एक के बाद एक कई कोरियन ड्रामा सीरीज और फिल्में रिलीज करने वाला है। टैक्सी ड्राइवर, होटल डेल लुना, टेल ऑफ द नाइन टेल्ड, ट्रू ब्यूटी और स्ट्रेंजर्स फ्रॉम हेल जैसे प्रोजेक्ट शामिल हैं।

Here are some web shows & movies to binge watch this weekend

अमेज़न प्राइम वीडियो पर जाकर इन कोरियन ड्रामा का मजा लिया जा सकता है। बता दें कि, महज कुछ दिनों में करीब 10 कोरियन फिल्में और वेब सीरीज अमेजॉन प्राइम वीडियो स्ट्रीम करने वाला है। अमेजॉन प्राइम वीडियो के इस ऐलान के साथ ये साफ जाहिर हो गया है अब अमेजन नेटफ्लिक्स को कड़ी टक्कर देने की पूरी तैयारी में है।

Bored watching web series & Bollywood movies, then are some amazing Hollywood movies

Share this story