Karan Johar ने किया खुलासा, सिनेमाघरों में नहीं बल्कि इस OTT प्लेटफार्म पर रिलीज होगी Vicky Kaushal की गोविंदा नाम मेरा
मनोरंजन न्यूज डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर फिल्म का डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर के चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल बात यह है कि, करण जौहर के बैनर तले बनने वाली फिल्म गोविंदा नाम मेरा की रिलीज को लेकर बड़ा ऐलान उन्होंने कर दिया है। दरअसल बात यह है कि पिछले काफी समय से फिल्म गोविंदा नाम मेरा को लेकर अलग-अलग तरह की खबरें सामने आ रही थी।

कई खबरों में कहा जा रहा था कि ये ओटीटी पर रिलीज होगी या फिर सिनेमाघरों में, हालांकि मेकर्स ने ऐलान करते हुए बता दिया है कि फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए कंफर्म कर दिया है कि, गोविंदा नाम मेरा फिल्म सिनेमाघरों की बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी।
हालांकि फिल्म किस दिन रिलीज होगी इसके बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है। करण जौहर ने कैप्शन में लिखा कि, देवियों एवं सज्जनों विक्की कौशल लगता है चुन लिया गया है, फनी विक्की कमर कस लें, आप इस राइड को मिस नहीं करना चाहेंगे। गोविंदा नाम मेरा जल्द ही आ रहा है, केवल ओटीटी प्लेटफॉर्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर।

बता दें कि, फिल्म गोविंदा नाम मेरा में विक्की कौशल के अलावा भूमि पेडणेकर और कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आने वाली है। यह एक फैमिली ड्रामा फिल्म है, जिसमें तीनों कलाकारों का दिलचस्प और मजेदार अंदाज देखने को मिलेगा।


