Hostel Daze 3 trailer: वेब सीरीज हॉस्टल डेज तीसरा सीजन जल्द होगा रिलीज, मेकर ने जारी किया मजेदार ट्रेलर

वेब सीरीज हॉस्टल डेज में आफ इंजीनियरिंग स्टूडेंट की मिड लाइफ क्राइसिस यानी डीग्री के तीसरे साल की के बारे में दिखाया जाएगा। आपको बता दें कि, टीवीएफ की इस वेब सीरीज से को यंग जनरेशन काफी ज्यादा पसंद करती हैं। अब मेकर्स ने जनरेशन की पसंद के हिसाब से इसका दूसरा सीजन भी जारी कर दिया है। वेब सीरीज इंजीनियरिंग के 6 दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है लेकिन नए सीजन में इनसे दोस्तों के बीच अब दूरियां आने वाली है।
क्योंकि थर्ड ईयर में एंट्री करते ही इनमें थोड़ी अकल आ गई है और सीनियर जतिन के साथ समय बर्बाद करने के बाद जाए यह कुछ प्रोडक्टिव करना चाहते हैं। इस वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज होते ही सुर्खियों में है और इसे लोग पसंद कर रहे हैं। अब सीरीज की रिलीज का इंतजार कर रहे है। हालांकि इसके लिए फैंस को ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।



