Samachar Nama
×

नेटफ्लिक्स की सीरीज 'कोहरा' में दिखेगा पंजाब का नया चेहरा

नई दिल्ली, 20 जनवरी (आईएएनएस)। लोकप्रिय क्राइम थ्रिलर सीरीज 'कोहरा' जल्द ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इसे लेकर निर्देशक समेत सीरीज के कलाकारों ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत की।
नेटफ्लिक्स की सीरीज 'कोहरा' में दिखेगा पंजाब का नया चेहरा

नई दिल्ली, 20 जनवरी (आईएएनएस)। लोकप्रिय क्राइम थ्रिलर सीरीज 'कोहरा' जल्द ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इसे लेकर निर्देशक समेत सीरीज के कलाकारों ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत की।

अभिनेता बरुन सोबती ने बताया कि वे हमेशा से ही क्रिएटिव फील्ड में आगे बढ़ना चाहते थे। उन्होंने कहा, "इस शो के जरिए मुझे मोना सिंह के साथ काफी समय बिताने का मौका मिला। लेखन में मैं अभी उतना मजबूत नहीं हूं, लेकिन इस काम ने मुझे अपनी कमजोरियों को समझने और खुद को बेहतर बनाने का मौका दिया।

इसी के साथ ही रणविजय ने कहा, "अक्सर हम इंटरव्यू या प्रमोशन के दौरान नहीं जान पाते कि सामने वाले की जिंदगी में क्या चल रहा है। हर किसी के पास निजी जीवन, परिवार, और काम की चुनौतियां साथ-साथ चलती रहती हैं। इस सीरीज में केवल अपराध ही नहीं, बल्कि जांच करने वालों की निजी जिंदगी पर भी फोकस किया गया है। इससे शो अलग और खास लगता है।"

रणविजय ने आगे कहा कि बाहर से सबकी जिंदगी परफेक्ट लगती है, लेकिन अंदर कई परतें होती हैं। यह शो सिखाता है कि हर इंसान कुछ न कुछ झेल रहा है। इससे हम यह सीख सकते हैं कि हमारे पास जो है, उसके लिए हमें शुक्रगुजार होना चाहिए।

अभिनेत्री मोना सिंह ने जीवन के सबक पर बात की। उन्होंने कहा, "जिंदगी में आगे बढ़ने का सही तरीका गलतियों को अपराधबोध में न बदलकर उनसे सीखना और अपने हर अनुभव से कुछ सीखना है। लोग हमारे जीवन में आते-जाते हैं, लेकिन सब कुछ सिखाकर जाते हैं। इंसान होने की यही खूबी है कि हम इन अनुभवों से बेहतर बनें, कड़वाहट छोड़कर आगे बढ़ें।"

इसी के साथ निर्देशक सुदीप शर्मा ने पंजाबी संस्कृति की तारीफ की। उन्होंने कहा, "मुझे पंजाबी कल्चर बहुत पसंद है। शो का पूरा श्रेय गुंजित और डिग्गी को जाता है। पंजाब ने मुझे दिल से अपनाया है। मैं भी कुछ हिस्सों में जुड़ा रहा, जहां मैंने पंजाबी में कुछ आइडिया और मजेदार बातें जोड़ने में मदद की।"

--आईएएनएस

एनएस/डीकेपी

Share this story

Tags