‘सैयारा’ के तूफान से घबराए ‘सन ऑफ सरदार 2’ के मेकर्स! पोस्टपोन की रिलीज डेट, अब इस मच अवेटेड फिल्म से तय हुआ महाक्लैश
बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक्शन स्टार अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म अगले हफ्ते यानी 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब खबर आ रही है कि इस फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई है। मेकर्स ने घोषणा की है कि फिल्म अब अगस्त में रिलीज होगी। हालांकि, मेकर्स की तरफ से फिल्म की रिलीज डेट टालने की कोई वजह नहीं बताई गई है। लेकिन सोशल मीडिया पर इसे लेकर चर्चा हो रही है। गौरतलब है कि हाल ही में रिलीज हुई अहान पांडे और अनित पड्डा की फिल्म 'सैय्यारा' को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी वजह से मेकर्स ने फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' की रिलीज डेट टालने का फैसला किया है।
'सैय्यारा' से बचें, अब क्या 'धड़क 2' से होगी क्लैश?
बता दें कि मोहित सूरी की फिल्म 'सैय्यारा' एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है। जिसने रिलीज के पहले ही दिन 20 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग करके सबको चौंका दिया है। हालांकि, फिल्म ने इससे कहीं ज्यादा कमाई की है। फिल्म के गाने युवाओं के बीच जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहे हैं। इसका फायदा फिल्म को भी मिल रहा है। वहीं, 'सन ऑफ सरदार 2' के पोस्टपोन होने के पीछे की वजह यह बताई जा रही है कि फिल्म 'सैय्यारा' से क्लैश करने के मूड में नहीं है। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस पर कमेंट भी कर रहे हैं। खास बात यह है कि 1 अगस्त 2025 को सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'धड़क 2' भी रिलीज हो रही है। यानी अजय की फिल्म 'सैय्यारा' से तो बच गई, लेकिन अब 'धड़क 2' से क्लैश करने को तैयार नजर आ रही है।
अब कब रिलीज होगी अजय की फिल्म?
जियो स्टूडियोज और देवगन फिल्म्स द्वारा निर्मित 'सन ऑफ सरदार 2' की नई रिलीज डेट भी सामने आ गई है। अब यह फिल्म 1 अगस्त 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पहले यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को रिलीज होने वाली थी।

