Samachar Nama
×

Shahrukh Khan क्या अब एक बार फिर निभाने वाले है डबल रोल, इस फ़िल्म निर्देशक के साथ कर सकते है काम

बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख़ खान काफी वक्त से फ़िल्मों से दूर है। लगातार फ्लॉप फ़िल्मों क्ले चलते शाहरुख़ खान ने फ़िल्मों से के लम्बा ब्रेक लेने का मन बना लिया था। किसके चलते उन्होंने काफी वक्त कोई भी फ़िल्म साइन नहीं की थी। लेकिन 2020 के मिड में शाहरुख़ खान ने कई अच्छी
Shahrukh Khan क्या अब एक बार फिर निभाने वाले है डबल रोल, इस फ़िल्म निर्देशक के साथ कर सकते है काम

बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख़ खान काफी वक्त से फ़िल्मों से दूर है। लगातार फ्लॉप फ़िल्मों क्ले चलते शाहरुख़ खान ने फ़िल्मों से के लम्बा ब्रेक लेने का मन बना लिया था। किसके चलते उन्होंने काफी वक्त कोई भी फ़िल्म साइन नहीं की थी। लेकिन 2020 के मिड में शाहरुख़ खान ने कई अच्छी कहानियो को पढ़ा और उसके बाद कई फ़िल्मों को लगातार साइन किया।

Shah Rukh Khan opens up about his horrifying experience in the prison |  Hindi Movie News - Times of India

शाहरुख़ खान आखिरी बार फ़िल्म जीरो में नज़र आए थे जो एक बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी। अब शाहरुख़ खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबरों की माने तो शाहरुख़ ने साउथ फ़िल्मों के निर्देशक एटली के साथ फ़िल्म साइन कर ली है। इस फ़िल्म को लेकर शाहरुख़ काफी ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे है। वही अब इस फ़िल्म में शाहरुख़ के किरदार को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

Shahrukh Khan क्या अब एक बार फिर निभाने वाले है डबल रोल, इस फ़िल्म निर्देशक के साथ कर सकते है काम

इस फ़िल्म में शाहरुख़ खान डबल रोल निभाते नज़र आने वाले है। बताया जा रहा है इन में एक भूमिका मोस्ट वांटेड की होगी वही दूसरी भूमिका जांच अधिकारी की होने वाली है। शाहरुख़ पहले भी इस तरह का किरदार कर चुके है। फ़िल्म ‘ डुप्लीकेट  में भी शाहरुख़ डबल रोल में नज़र आए थे जिस लोगो ने काफी ज्यादा पसंद किया था। लेकिन उनकी  फ़िल्म फैन बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप साबित हुई।

Film Screening Room: Double the Shah Rukh Khan in Duplicate | Film, Shah  rukh khan movies, Bollywood

एटली अभी फ़िल्म की कहानी पर काम कर रहे है जिसको जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। एटली और शाहरुख़ काफी वक्त से एक साथ काम करने की इच्छा जाहिर कर चुके है। हाल में शाहरुख़ ने सिद्धार्थ आनंद के साथ भी एक फ़िल्म को साइन किया है जिसमे वह दमदार एक्शन करते हुए नज़र आने वाले है। आप शाहरुख़ को दुबारा फ़िल्मों में देखने के लिए कितने बेताब है निचे कमेन्ट में जरुर बताए।

Share this story